पटना: लालू प्रसाद यादव जेल से रिहा होने के बाद फिलहाल दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे हुए हैं. इस बीच लालू को जल्द स्वस्थ होने की खूब सारे संदेश मिल रहे हैं. वहीं रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी व लालू यादव की नातिन की दिल की बात बताई है.
यह भी पढ़ें- लालू की छोटी बेटी रोहिणी का CM नीतीश पर हमला, बोलीं- बिहार नहीं संभल रहा तो कुर्सी छोड़ें
जनता के बीच हमेशा बो बनें रहें...
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा- ''जनता के दिल में रग-रग में.. आदर्श बनकर जो बसा है.. उस माटी के लाल को.. हर दिल से यही दुआ है. मेरी शान, मेरा गौरव.. सूरज के शीतल आभा की भांति.. जनता के बीच..हमेशा वो बनें रहें..!!''
-
जनता के दिल में रग-रग में..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आदर्श बनकर जो बसा है..
उस माटी के लाल को..
हर दिल से यहीं दुआ है..
मेरी शान,मेरा गौरव..
सूरज के शीतल आभा की भांति..
जनता के बीच..हमेशा वो बनें रहें..!! pic.twitter.com/fy7B9bz9fC
">जनता के दिल में रग-रग में..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 18, 2021
आदर्श बनकर जो बसा है..
उस माटी के लाल को..
हर दिल से यहीं दुआ है..
मेरी शान,मेरा गौरव..
सूरज के शीतल आभा की भांति..
जनता के बीच..हमेशा वो बनें रहें..!! pic.twitter.com/fy7B9bz9fCजनता के दिल में रग-रग में..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 18, 2021
आदर्श बनकर जो बसा है..
उस माटी के लाल को..
हर दिल से यहीं दुआ है..
मेरी शान,मेरा गौरव..
सूरज के शीतल आभा की भांति..
जनता के बीच..हमेशा वो बनें रहें..!! pic.twitter.com/fy7B9bz9fC
नातिन की ओर से मिला संदेश
बता दें कि इस ट्वीट में लालू यादव के हाथ में एक कार्ड है. जिसमें उनकी नातिन की ओर से संदेश लिखा गया है. संदेश में नातिन ने जल्दी ठीक होने की कामना की गई है. कार्ड पर उनकी नातिन की ओर से 'नाना जी जिंदाबाद' भी लिखा गया है. साथ ही उन्हें जल्द से जल्द सिंगापुर बुलाने की बात भी लिखी गई है. बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं.
रोहिणी का CM नीतीश पर हमला
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य आजकल ट्वीटर के जरिए सीएम नीतीश कुमार और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर लगातार हमले बोल रही हैं. यहीं नहीं, पिछले दिनों बक्सर में गंगा में मिली लाशों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत के उस बयान पर रोहिणी आचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
यह भी पढ़ें- 'आज पप्पू यादव जेल जा रहा है... लालू जी तेजस्वी को सड़क पर उतारिए... JAP आपके साथ है'