पटनाः बिहार सरकार 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण करने जा रही है. जिसपर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष लगातार इसे पैसे की बर्बादी बता रहा है. वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर इसे नीतीश कुमार की 'कुशासनी श्रृंखला' करार दिया है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार नए साल की शुरुआत से ही लालू यादव के निशाने पर रहे हैं. आरजेडी चीफ ट्वीट कर 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश' का नारा दे चुके हैं. सियासत से दूर रहने के बावजूद लालू ने खुद को सोशल मीडिया के जरिए विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे के रूप में बनाये रखा है. सोशल मीडिया के जरिए लालू पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए नीतीश सरकार पर हमलावर भी हैं. शुक्रवार को लालू ने कुछ घंटों के समय अंतराल पर दो ट्वीट किए जिसमें मानव श्रृंखला को लेकर निशाना साधा.
मानव श्रृंखला पर लालू का ट्वीट
आरजेडी सुप्रीमो ने ट्वीट किया, 'नीतीश कुमार की कुशासनी श्रृंखला: पहले गलत किया, फिर खराब किया, फिर बर्बाद किया, फिर तबाह किया, फिर नाश किया, फिर सत्यानाश किया, फिर सर्वनाश किया. ऐ नीतीश, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर, शिक्षकों का मानदेय खाकर, कर्मचारियों पर धौंस दिखाकर तूने ये क्या किया?'
-
नीतीश कुमार की कुशासनी शृंखला:
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
👇🏼
पहले ग़लत किया
👇🏼
फिर ख़राब किया
👇🏼
फिर बर्बाद किया
👇🏼
फिर तबाह किया
👇🏼
फिर नाश किया
👇🏼
फिर सत्यानाश किया
👇🏼
फिर सर्वनाश किया
👇🏼
ऐ नीतीश, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर, शिक्षकों का मानदेय खाकर, कर्मचारियों पर धौंस दिखाकर तूने ये क्या किया?
">नीतीश कुमार की कुशासनी शृंखला:
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 17, 2020
👇🏼
पहले ग़लत किया
👇🏼
फिर ख़राब किया
👇🏼
फिर बर्बाद किया
👇🏼
फिर तबाह किया
👇🏼
फिर नाश किया
👇🏼
फिर सत्यानाश किया
👇🏼
फिर सर्वनाश किया
👇🏼
ऐ नीतीश, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर, शिक्षकों का मानदेय खाकर, कर्मचारियों पर धौंस दिखाकर तूने ये क्या किया?नीतीश कुमार की कुशासनी शृंखला:
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 17, 2020
👇🏼
पहले ग़लत किया
👇🏼
फिर ख़राब किया
👇🏼
फिर बर्बाद किया
👇🏼
फिर तबाह किया
👇🏼
फिर नाश किया
👇🏼
फिर सत्यानाश किया
👇🏼
फिर सर्वनाश किया
👇🏼
ऐ नीतीश, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर, शिक्षकों का मानदेय खाकर, कर्मचारियों पर धौंस दिखाकर तूने ये क्या किया?
नीतीश की यात्रा पर कटाक्ष
सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर बिहार के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. जिस पर आरजेडी अध्यक्ष ने एक दूसरा ट्वीट किया, 'नीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं. जनता की तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं. राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे हैं. करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं, लेकिन ये सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा कर खजाने का करोड़ों लूट रहे हैं और करोड़ों बर्बाद कर रहे हैं.'
-
नीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं! जनता के तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे है। करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं लेकिन ये सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा कर ख़ज़ाने का करोड़ों लूट रहे है और करोड़ों बर्बाद कर रहे है
">नीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं! जनता के तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 17, 2020
राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे है। करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं लेकिन ये सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा कर ख़ज़ाने का करोड़ों लूट रहे है और करोड़ों बर्बाद कर रहे हैनीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं! जनता के तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 17, 2020
राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे है। करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं लेकिन ये सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा कर ख़ज़ाने का करोड़ों लूट रहे है और करोड़ों बर्बाद कर रहे है
ये भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार मान लें ये शर्त तो हम करेंगे मानव श्रृंखला का समर्थन'
सियासत के केंद्र बिंदु में लालू
बता दें कि इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. जहां एक तरफ एनडीए में नीतीश चेहरा हैं. वही, महागठबंधन में तेजस्वी के फेस को अन्य दल स्वीकार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लालू नीतीश के सामने खुद को खड़ा कर रहे हैं. जबकि सोशल मीडिया के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे हैं. दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार पर लगातार कटाक्ष भी कर रहे हैं. पार्टी की तरफ से भी प्रदेश कार्यालय में लगाए गए पोस्टर में भी लालू ही छाये रहे. वहीं, अब लगातार ट्वीटर पर सक्रिय रह कर सियासत में खुद को चर्चा में बनाये रखा है.