ETV Bharat / state

Fodder scam: लालू यादव पटना CBI कोर्ट में हुए हाजिर, बांका कोषागार से 48 लाख रुपए की अवैध निकासी का मामला - बांका ट्रेजरी निकासी में सुनवाई

बिहार के बांका ट्रेजरी निकासी मामले में लालू यादव पटना सीबीआई कोर्ट में हाजिर हुए. मंगलवार को लालू यादव खुद कोर्ट पहुंच गए. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. पढ़ें पूरी खबर...

लालू यादव पटना CBI कोर्ट में हुए हाजिर
लालू यादव पटना CBI कोर्ट में हुए हाजिर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 2:15 PM IST

पटनाः चारा घोटाला मामले के आरोपी लालू यादव की मुश्किले बढ़ती जा रही है. इस मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा केस दोबारा चलाने के लिए याचिका दायर की थी. इसी मामले में भागलपुर-बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले की भी सुनवाई हो रही है. इसी मामले में लालू प्रसाद यादव बुधवार को पटना सीबीआई कोर्ट में हाजिर हुए. लालू यादव बहुत दिनों बाद खुद पटना के अदालत के जाकर किसी में मामले में सशरीर उपस्थित हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Lalu Yadav Fodder Scam: लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में CBI की याचिका पर दिया जवाब, जमानत रद्द करने का मामला

पटना कोर्ट में उस्थित हुए लालू यादवः जानकारी के अनुसार भागलपुर-बांका ट्रेजरी से 46 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में बुधवार को पटना सीबीआई कोर्ट में सुनवाई की गई. चारा घोटाला का बांका कोषागार से अवैध निकासी का केस पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में आज लालू यादव को कोर्ट में पेश होना था. इसी को लेकर लालू यादव अपने आवास से निकल कर सीधे कोर्ट पहुंच गए.

बांका ट्रेजरी निकासी में सुनवाईः हालांकि इस सुनवाई के दौरान क्या फैसला लिया गया, इसकी जानकारी नहीं आई है. बता दें कि काफी दिनों के बाद लालू यादव खुद कोर्ट में पेश हुए हैं. इससे पहले कई सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेश होते थे. बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव सजायफ्ता हैं. फिलहाल लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर हैं.

क्या है मामलाः चारा घोटाला में बांका कोषागार के अलावा डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए का अवैध निकासी की गई थी. इस मामले में 21 फरवरी 2022 को रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा 60 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया था. हालांकि 22 अप्रैल को लालू यादन को जमानत मिल गया था, लेकिन अब सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव के जमानत के खिलाफ याचिका दायर की है.

पटनाः चारा घोटाला मामले के आरोपी लालू यादव की मुश्किले बढ़ती जा रही है. इस मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा केस दोबारा चलाने के लिए याचिका दायर की थी. इसी मामले में भागलपुर-बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले की भी सुनवाई हो रही है. इसी मामले में लालू प्रसाद यादव बुधवार को पटना सीबीआई कोर्ट में हाजिर हुए. लालू यादव बहुत दिनों बाद खुद पटना के अदालत के जाकर किसी में मामले में सशरीर उपस्थित हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Lalu Yadav Fodder Scam: लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में CBI की याचिका पर दिया जवाब, जमानत रद्द करने का मामला

पटना कोर्ट में उस्थित हुए लालू यादवः जानकारी के अनुसार भागलपुर-बांका ट्रेजरी से 46 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में बुधवार को पटना सीबीआई कोर्ट में सुनवाई की गई. चारा घोटाला का बांका कोषागार से अवैध निकासी का केस पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में आज लालू यादव को कोर्ट में पेश होना था. इसी को लेकर लालू यादव अपने आवास से निकल कर सीधे कोर्ट पहुंच गए.

बांका ट्रेजरी निकासी में सुनवाईः हालांकि इस सुनवाई के दौरान क्या फैसला लिया गया, इसकी जानकारी नहीं आई है. बता दें कि काफी दिनों के बाद लालू यादव खुद कोर्ट में पेश हुए हैं. इससे पहले कई सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेश होते थे. बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव सजायफ्ता हैं. फिलहाल लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर हैं.

क्या है मामलाः चारा घोटाला में बांका कोषागार के अलावा डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए का अवैध निकासी की गई थी. इस मामले में 21 फरवरी 2022 को रांची की सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा 60 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया था. हालांकि 22 अप्रैल को लालू यादन को जमानत मिल गया था, लेकिन अब सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव के जमानत के खिलाफ याचिका दायर की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.