पटना: राजद (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बहुत जल्द पटना आने वाले हैं. उनके स्वागत के लिए राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास में पूरी तैयारी हो रही है. लालू की बीमारी और उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए एक विशेष कमरे का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी, पार्टी संभालने में कितना हो पाएंगे सफल?
इस बात की चर्चा लंबे समय से है कि लालू यादव इसी महीने के आखिर तक पटना आ सकते हैं. ईटीवी भारत ने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया था कि लालू यादव बहुत जल्द पटना आने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर उनके लिए विशेष कमरे का इंतजाम कराया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य चल रहा है. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में लालू यादव के लिए एक ऐसा कैमरा तैयार किया जा रहा है, जिसमें वे आसानी से आ जा सकें.
ईटीवी भारत ने सबसे पहले आपको रिपोर्ट दिखाई थी, जब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी दिल्ली से पटना नहीं लौटे थे. हमने यह खुलासा किया था कि जून महीने में तेजस्वी यादव पटना आएंगे और जुलाई महीने के आखिर तक लालू यादव पटना आ सकते हैं. ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है.
जैसे ही राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर यह कमरा बनकर तैयार होगा, लालू यादव दिल्ली से पटना आएंगे. जानकारी के मुताबिक लालू यादव का स्वास्थ्य पहले से काफी बेहतर है. लालू यादव के पटना पहुंचते ही बिहार की सियासत में हलचल होना भी तय है. पिछले दिनों राजद के स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) समारोह में लालू यादव ने खुद कहा था कि वे बहुत जल्द पटना आएंगे और सभी जिलों में घूमकर लोगों से मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD के सामने भविष्य में प्रदेश नेतृत्व का संकट, बड़ा सवाल- जगदानंद के बाद कौन?
बता दें कि लालू यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. चारा घोटाला मामले में भी कई महीनों तक जेल में रहे. अप्रैल महीने में ही उन्हें जमानत मिल चुकी है, जिसके बाद वह दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं और मीसा भारती (Misa Bharti) के घर पर आराम कर रहे हैं. पटना आने से पहले राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर ग्राउंड लेवल पर एक कमरा उनके लिए तैयार कराया जा रहा है, ताकि उन्हें आने-जाने में या रूम से निकलने में कोई परेशानी ना हो.