रांची/पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हाई कोर्ट से जमानत की मांग की है. लालू यादव ने अपनी खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. लालू यादव ने दुमका कोषागार मामले में कोर्ट से बेल देने की गुहार लगाई है. इस मामले की सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़े:- https://etvbharat.page.link/EeC1i
देवघर कोषागार मामले में मिल गई है जमानत
लालू प्रसाद यादव को पहले ही झारखंड हाई कोर्ट से देवघर कोषागार मामले में जमानत मिल चुकी है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव ने सजा की आधी अवधि काटने को लेकर जमानत याचिका दायर की थी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए हाई कोर्ट से जमानत की मांग की थी. हाई कोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में उन्हें राहत दी है. इसके बाद दुमका मामले में लालू प्रसाद यादव को रांची के सीबीआई कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है.
दुमका कोषागार से हुई थी 3.76 करोड़ रुपए की अवैध निकासी
आपको बता दें कि 24 मार्च 2018 को दुमका कोषागार से 3.76 करोड़ रुपए की अवैध निकासी हुई थी. इस मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दो अलग- अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई. इसके आलवा उनपर 30-30 लाख रुपया का जुर्माना भी लगाया. दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव ने गंभीर बीमारियों का हवाला देकर झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.