पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे जुझारू एवम कर्मठ राजनेता थे.
ये भी पढ़ें- BJP से बोले लालू- 'नीतीश के इस राज का कोई नामकरण नहीं करना'
''अजीत सिंह की आस्था समाजवादी विचार धारा में थी. वो गरीब, पिछड़े और उपेक्षित समाज के उत्थान के लिये सदा संघर्ष करते रहे. वो सात बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा के सांसद रहे. लोकसभा और राज्यसभा में वो मजबूती से उपेक्षित वर्ग की आवाज को उठाते और सामाजिक न्याय और सत्ता में उपेक्षित समाज की भागीदारी दिए जाने की वकालत करते थे''- लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो
लालू यादव ने जताया दुख
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि चौधरी अजित सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे थे. उन्हें कई बार केंद्रीय मंत्री रहने का सौभाग्य प्राप्त था. उनसे मेरा व्यक्तिगत निकट का संबंध था. उनके निधन से देश ने एक कद्दावर नेता को खो दिया है. उनके निधन का समाचार पाकर मैं मर्माहत एवं दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
नीतीश कुमार ने शोक संवेदना जताई
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह का निधन अत्यंत दुखद है. भारतीय राजनीति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
ये भी पढ़ें- RJD विधायक बोले- नहीं जानते...कौन हैं लालू-तेजस्वी, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना जो बोलेंगी...वही करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.