ETV Bharat / state

सोनिया गांधी को लालू यादव की सलाह, विपक्ष को करें एकजुट, 2024 में मोदी सरकार को 'नाथ' देना है

राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को 'नाथ' देना है. बदलाव के लिए विपक्ष को एकजुट करना होगा. इसके लिए मैंने सोनिया गांधी से बात की है. पढ़ें पूरी खबर...

Lalu yadav
लालू यादव
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:25 PM IST

पटना: बिहार में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के रथ को रोकने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विजय रथ को रोकने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष को एकजुट करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, '2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को 'नाथ' (नकेल कसना) देना है.'

यह भी पढ़ें- कितना काम आएगा लालू का मास्टरस्ट्रोक, कांग्रेस समर्थकों को कर दिया पूरी तरह कंफ्यूज!

ईटीवी भारत के संवाददाता अमित वर्मा से खास बातचीत में लालू यादव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में विपक्ष की एकजुटता पर बल दिया. बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन टूटने संबंधी प्रश्न पर लालू यादव ने कहा, 'हमारा गठबंधन नहीं टूटा है. सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की नेता हैं. सोनिया गांधी से हमलोगों का गठबंधन अटूट है. सोनिया ने फोन कर हालचाल पूछा था. मैंने बताया कि पटना आ गए हैं. तबीयत में सुधार हुआ है.'

देखें लालू प्रसाद यादव से खास बातचीत.

लालू यादव ने कहा, 'हम सोनिया गांधी के शुभचिंतक हैं. वह भी हमलोगों की शुभचिंतक हैं. उनका बड़प्पन है कि सबका हाल पूछती रहती हैं. मैंने उनसे कहा कि मैडम 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. बदलाव करना है तो सभी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाइए.

'सोनिया ने कहा कि नवंबर में बैठक बुलाऊंगी. मैंने तो कहा कि जब भी बुलाइए, हम आएंगे. सभी लोगों को इकट्ठा करिए. 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को 'नाथ' देना है.'- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

बिहार में हो रहे उपचुनाव के संबंध में लालू यादव ने दावा किया कि दोनों सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर राजद बड़ी जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है. 6 साल बाद हम चुनाव प्रचार के लिए गए. लोगों का उत्साह देखते बन रहा है. लोगों की भीड़ देखकर काफी खुशी हुई. हम काफी संतुष्ट हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. नीतीश सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी.

यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव: 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी, दांव पर कन्हैया और चिराग का भविष्य

पटना: बिहार में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) के रथ को रोकने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विजय रथ को रोकने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने विपक्ष को एकजुट करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, '2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को 'नाथ' (नकेल कसना) देना है.'

यह भी पढ़ें- कितना काम आएगा लालू का मास्टरस्ट्रोक, कांग्रेस समर्थकों को कर दिया पूरी तरह कंफ्यूज!

ईटीवी भारत के संवाददाता अमित वर्मा से खास बातचीत में लालू यादव ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में विपक्ष की एकजुटता पर बल दिया. बिहार में कांग्रेस के साथ गठबंधन टूटने संबंधी प्रश्न पर लालू यादव ने कहा, 'हमारा गठबंधन नहीं टूटा है. सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की नेता हैं. सोनिया गांधी से हमलोगों का गठबंधन अटूट है. सोनिया ने फोन कर हालचाल पूछा था. मैंने बताया कि पटना आ गए हैं. तबीयत में सुधार हुआ है.'

देखें लालू प्रसाद यादव से खास बातचीत.

लालू यादव ने कहा, 'हम सोनिया गांधी के शुभचिंतक हैं. वह भी हमलोगों की शुभचिंतक हैं. उनका बड़प्पन है कि सबका हाल पूछती रहती हैं. मैंने उनसे कहा कि मैडम 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. बदलाव करना है तो सभी पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाइए.

'सोनिया ने कहा कि नवंबर में बैठक बुलाऊंगी. मैंने तो कहा कि जब भी बुलाइए, हम आएंगे. सभी लोगों को इकट्ठा करिए. 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को 'नाथ' देना है.'- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

बिहार में हो रहे उपचुनाव के संबंध में लालू यादव ने दावा किया कि दोनों सीटों (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) पर राजद बड़ी जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है. 6 साल बाद हम चुनाव प्रचार के लिए गए. लोगों का उत्साह देखते बन रहा है. लोगों की भीड़ देखकर काफी खुशी हुई. हम काफी संतुष्ट हैं. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. नीतीश सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी.

यह भी पढ़ें- विधानसभा उपचुनाव: 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी, दांव पर कन्हैया और चिराग का भविष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.