पटना/नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) को लगातार 12वीं बार निर्विरोध पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन (Lalu Yadav Elected National President Of RJD) लिया गया है. रविवार को राजधानी इन नई दिल्ली के एनडीएमसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस बात की विधिवत घोषणा की गई. इस मौके पर लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कई आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें- लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास
देश को तोड़ना चाह रही बीजेपी: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मौके पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राजद सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी देश की एकता को बिगाड़ कर देश को तोड़ना चाहती है. ये देश टूट रहा है, गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए. मुस्लिमों को उत्तेजित कर बीजेपी दंगा फैलाना चाहती है. राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी से बचकर रहना है. किसी तरह की गलतफहमी में नहीं रहना है. हिन्दू मुस्लिम भाईयों को इकट्ठा करना है. एकता और भाईचारा बढ़ेगा तब बीजेपी खुद गायब हो जाएगी.
"बीजेपी के लोग देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. देश को तोड़ना चाहते हैं. मस्जिद के सामने जाकर हनुमान चालिसा पढ़ा जाता है. मस्जिद पर भगवा झंडा लहराया जाता है. यह सब मुस्लमानों को इरिटेट करने के लिए किया जा रहा है, ताकि वे रियेक्ट करें. एकता को बिगाड़कर और हिन्दू मुस्लिम को लड़ाकर देश को तोड़ा जा रहा है. इसे रोकना होगा और यह तभी रूकेगा जब आपसी भाईचारा कायम रहेगा. एकता और भाईचारा बढ़ाओ भाजपा खुद खत्म हो जाएगी."- लालू प्रसाद यादव, राजद सुप्रीमो
ये भी पढ़ें- दिल्ली में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नजर नहीं आए जगदानंद