पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में 4 अक्टूबर को जमानत मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी आज शुक्रवार 6 अक्टूबर को दिल्ली से पटना लौट आये. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा क्षेत्रीय पार्टी पर बयान देने के मामले का सवाल किया तो लालू यादव चुप्पी साधते नजर आए.
इसे भी पढ़ेंः Land For Job Scam: कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर दी जमानत
पत्रकारों के सवालों से बचते रहे राजद सुप्रीमो: लालू प्रसाद यादव से आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भी कई बार सवाल किए गए लेकिन, पत्रकारों के सवाल से लालू यादव पूरी तरह से बचते नजर आए. बता दें कि रुटीन चेकअप के लिए लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दिल्ली में ही रुक गये थे. आज दिल्ली से पटना लौटने के बाद वो एयरपोर्ट पर खामोश ही रहे. इस दौरान उनके कई समर्थक मौजूद रहे.
जमानत मिलने के बाद दिल्ली में ही थेः बता दें कि लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव 4 अक्टूबर को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे. इसको लेकर 3 अक्टूबर के शाम ही लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली गये थे. 4 अक्टूबर को जमानत मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना लौट आए थे, लेकिन लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दिल्ली में रुक गये थे.
नीतीश कुमार कर सकते हैं मुलाकातः सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि आनंद मोहन के मामले को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव की बात हो सकती है. अब तक मिल रही खबरों के अनुसार आनंद मोहन और उनके बेटे राजद विधायक चेतन आनंद को लेकर जो कुछ निर्णय राजद में होगा वह लालू प्रसाद यादव ही करेंगे. गुरुवार को आनंद मोहन और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः Land for Job scam : बोले सुशील मोदी- 'ललन सिंह ने दिये पुख्ता सबूत, सजा से कोई बच नहीं पाएगा'
इसे भी पढ़ेंः Land For Job Scam: 'CBI और ED की कार्रवाई से डराना चाहती है BJP, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं'- तेजस्वी
इसे भी पढ़ेंः Land for job case: 'जांच एजेंसी का दुरुपयोग, संजय सिंह के साथ क्या हो रहा पूरा देश देख रहा'- तेजस्वी का केंद्र पर हमला