पटना: जेडीयू में जारी अंदरुनी कलह के बीच बीजेपी की ओर से बड़ा बयान दिया गया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी में उनकी क्या औकात है, यह सभी जान चुके हैं. एक मंत्री उनकी बातों को नहीं सुना और मना करने के बावजूद कार्यक्रम किया. ऐसे में अगर ललन सिंह में थोड़ी भी गैरत बची है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें : Bihar Politics : मुख्यमंत्री नीतीश की बैठक के बाद अशोक चौधरी और ललन सिंह के बीच बहस - सूत्र
जेडीयू का कलह सतह पर : जनता दल यूनाइटेड में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बीच विवाद गहराता जा रहा है. विवाद सतह पर आने के बाद भाजपा को अवसर मिल गया है. भाजपा ने ललन सिंह पर चौतरफा हमला बोला है. बीजेपी का आरोप है कि बरबीघा में कार्यक्रम का आयोजन कर अशोक चौधरी ने ललन सिंह को उनकी हैसियत बता दी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि ललन सिंह को जदयू के अंदर नीचा दिखाया जा रहा है.
"ललन सिंह जदयू को समाप्त करने में लगे हैं. वह जदयू का विलय राष्ट्रीय जनता दल में करना चाहते हैं. धीरे-धीरे वह जदयू को समाप्त कर देंगे. पहले भी वह नीतीश कुमार का ऑपरेशन कर रहे थे और कहा था कि नीतीश कुमार के आंत का दांत मैं ही जानता हूं और ऑपरेशन करके निकालूंगा. इसलिए आज वह एक-एक व्यक्ति को नीतीश कुमार से अलग कर रहे हैं और उन्हें कमजोर करके मिट्टी में मिला देंगे". - प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी
ललन सिंह और अशोक चौधरी में विवाद की चर्चा : बता दें कि अभी ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच विवाद को लेकर चर्चा जोरों पर है. पिछले दिनों खबर आई थी कि विधानसभा प्रभारियों की बैठक में नीतीश कुमार के सामने ही ललन सिंह और अशोक चौधरी में बहस हो गई. दरअसल, ललन सिंह ने अशोक चौधरी के बरबीघा और जमुई दौरे को लेकर आपत्ति जताई थी और कहा था कि वह आगे से बरबीघा में कार्यक्रम नहीं करेंगे. इसके बाद भी बरबीघा में अशोक चौधरी ने कार्यक्रम किया.
बरबीघा विधायक ने भी लगाया है संगीन आरोप : शनिवार को बरबीघा से जेडीयू विधायक और स्व. राजो सिंह के पौत्र सुदर्शन ने भी अशोक चौधरी के ऊपर संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था कि आपत्ति जताने के बावजूद अशोक चौधरी बार-बार बरबीघा का दौरा कर रहे हैं और यहां मेरे क्षेत्र में मनमानी कर रहे हैं. वह अपने दामाद को यहां सेट करना चाहते हैं. उन्होंने राजो सिंह की हत्या कराई और अब मेरी भी हत्या करा सकते हैं. कहा जा रहा है कि सुदर्शन के आपत्ति जताने के बाद ही ललन सिंह ने अशोक चौधरी को बरबीघा में कार्यक्रम करने से मना किया था.
ये भी पढ़ें : JDU MLA Sudarshan: 'राजो सिंह की तरह मेरी भी हत्या करा सकते हैं अशोक चौधरी'.. नीतीश के विधायक को लग रहा है डर
ये भी पढ़ें : Bihar Politics: JDU का विवादों से पुराना नाता, ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच बहस ने नीतीश की बढ़ाई चुनौती