पटना: बीते दिनों बिहार कांग्रेस के कार्यालय पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था. इसको लेकर जदयू कोटे से सांसद ललन सिंह ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. जेडीयू सांसद ने आगे कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए महागठबंधन हर स्तर तक जाने को तैयार है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी.
'राहुल गांधी पर साधा निशाना'
प्रधानमंत्री के बिहार प्रचार में शामिल होने का बारे में ललन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की रैली के बाद बिहार में किसी दल के लिए कुछ नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि जदयू के ओर से वे भी पीएम की रैली में भाग ले रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रदेश में कितना भी चुनावी जनसभा कर लें, लेकिन चुनाव में उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
जदयू सांसद ने आगे कहा कि कांग्रेस को जनता की जरूरतों से कभी भी सरोकार नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों का ध्यान केवल निजी स्वर्थ पर रहा है. इसी वजह से बिहार में लंबे समय तक विकास नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि एनडीए शासन काल में ही प्रदेश के हर घर तक बिजली-पानी जैसी मुलभूत सुविधाओं को विकास हो पाया.
बिहार में पीएम मोदी की तीन रैली
गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव में अब महज कुछ दिन ही शेष बचे हुए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी आखिरी जोर लगा दी है. शुक्रवार को प्रदेश में पीएम मोदी की तीन जनसभाएं हैं. पीएम मोदी ने सासाराम और गया में NDA सरकार को जिताने के लिए वोट मांगा है. अगली सभा उनकी भागलपुर में होने वाली है.