ETV Bharat / state

ललन सिंह ने की नए JDU प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा, बोले- NDA है एकजुट - patna news

ललन सिंह ने जेडीयू के नए प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए को लेकर चल रही खबर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. पढे़ं पूरी खबर...

पटना की खबर
पटना की खबर
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:31 PM IST

पटना : राज्य परिषद की बैठक में जेडीयू ने कई अहम फैसले लिए. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने पहले ही उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. लिहाजा, उमेश कुशवाहा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

ललन सिंह ने कहा कि उमेश कुशवाहा विधायक रह चुके हैं और नौजवान हैं. पार्टी संगठन को इनसे मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है, नीतीश कुमार के नेतृत्व मजबूती से सरकार चल रही है. ललन सिंह ने कहा कि एनडीए को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. विपक्ष की ओर से कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.

नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते ललन सिंह
नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते ललन सिंह

'हमारी सीटें कम हुईं हैं लेकिन हमारा जनाधार कम नहीं हुआ है. हम उसे हत्सोहित नहीं हुए हैं. हम मजबूती के साथ पार्टी के संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ेंगे.'-ललन सिंह, जेडीयू सांसद

यह भी पढ़ें : 'कुंडली देख नीतीश देते हैं पद, अशोक चौधरी की कुंडली में तो भ्रष्टाचार था'

' हमारे नेता नीतीश कुमार जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सर ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा. हम सभी को एक साथ लेकर चलेंगे.'- उमेश कुशवाहा, नवनिर्वाचित, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

देखें वीडियो

'विपक्ष रहता है लापता'
ललन सिंह ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक में बिहार सरकार की ओर से कोरोना महामारी के समय जो कार्य किए गए हैं, उसकी तारीफ की गई. बिहार को इसके लिए अवार्ड भी मिला, जबकि विपक्ष के नेता कोरोना काल में कहां थे. कुछ पता नहीं चला. वे सिर्फ आरोप लगाते रहे.

राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की बैठक में विभिन्न इकाइयों की मजबूती के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ललन सिंह के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी मौजूद रहे.

पटना : राज्य परिषद की बैठक में जेडीयू ने कई अहम फैसले लिए. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने पहले ही उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. लिहाजा, उमेश कुशवाहा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

ललन सिंह ने कहा कि उमेश कुशवाहा विधायक रह चुके हैं और नौजवान हैं. पार्टी संगठन को इनसे मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है, नीतीश कुमार के नेतृत्व मजबूती से सरकार चल रही है. ललन सिंह ने कहा कि एनडीए को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. विपक्ष की ओर से कई तरह के आरोप भी लगाए जा रहे हैं.

नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते ललन सिंह
नए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई देते ललन सिंह

'हमारी सीटें कम हुईं हैं लेकिन हमारा जनाधार कम नहीं हुआ है. हम उसे हत्सोहित नहीं हुए हैं. हम मजबूती के साथ पार्टी के संगठन को मजबूत कर आगे बढ़ेंगे.'-ललन सिंह, जेडीयू सांसद

यह भी पढ़ें : 'कुंडली देख नीतीश देते हैं पद, अशोक चौधरी की कुंडली में तो भ्रष्टाचार था'

' हमारे नेता नीतीश कुमार जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सर ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा. हम सभी को एक साथ लेकर चलेंगे.'- उमेश कुशवाहा, नवनिर्वाचित, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

देखें वीडियो

'विपक्ष रहता है लापता'
ललन सिंह ने कहा कि राज्य परिषद की बैठक में बिहार सरकार की ओर से कोरोना महामारी के समय जो कार्य किए गए हैं, उसकी तारीफ की गई. बिहार को इसके लिए अवार्ड भी मिला, जबकि विपक्ष के नेता कोरोना काल में कहां थे. कुछ पता नहीं चला. वे सिर्फ आरोप लगाते रहे.

राज्य कार्यकारिणी और राज्य परिषद की बैठक में विभिन्न इकाइयों की मजबूती के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ललन सिंह के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.