पटना : जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव (Election Of JDU National President) होने जा रहा है. इस पद के लिए वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से 3 सेट में नामांकन पत्र जदयू के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में दाखिल (Nomination For JDU National President ) किया गया है. तीन अलग-अलग सेट में दाखिल नामांकन पत्र में 10-10 अलग प्रस्तावक शामिल हैं. मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित जदयू के कई वरिष्ठ नेता मौके पर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-कौन बनेगा JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष? : नीतीश के पास ललन के अलावा कोई विकल्प नहीं!
"राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए ललन सिंह की ओर से नामांकन किया गया है. रविवार होने के कारण 1 दिन पहले नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. तीन सेट में नामांकन हुआ है. प्रत्येक सेट में 10- 10 प्रस्तावक बने हैं."- अफाक खान, विधान पार्षद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव
ललन सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना तयः यदि एक से अधिक नॉमिनेशन हुआ तो चुनाव कराया जाएगा. नहीं तो निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पहले ही ललन सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है. ऐसे में ललन सिंह का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है. जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha ) भी निर्विरोध चुने गए हैं और आप राष्ट्रीय अध्यक्ष के भी निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.
10 दिसंबर और 11 दिसंबर जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठकः बता दें कि पहले जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को अधिसूचना जारी होना था. 4 दिसंबर को रविवार होने के कारण एक दिन पूर्व ही 3 दिसंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई. नाम वापसी की अंतिम तिथि अंतिम तिथि 5 दिसंबर. इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी. 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council meeting In Patna) और खुला अधिवेशन भी होना है. पहले यह दिल्ली में होना था लेकिन इसे अब पटना में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा.
ये भी पढ़ें- कौन बनेगा JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष? : नीतीश के पास ललन के अलावा कोई विकल्प नहीं!