पटना: बिहार के रोहतास जिले में हाल में ही लोहे का 60 फुट लंबा और 500 टन वजनी पुल चोरी हो गया था. इसके बाद पश्चिमी चंपारण के बगहा में करोड़ों रुपए के बिजली तार चुराने वाले गिरोह का खुलासा हुआ. ये चोर करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रिक केबल नेपाल ले जाते पकड़े गए. अब बिहार की राजधानी पटना में चोरों की नई कारस्तानी सामने आई है. अब चोरों को भी काजू, बादाम भी पसंद आने लगा है. सुन कर अजीब लगता है लेकिन ये सच है कि चोर अब ड्राइफूट्स के गोदाम पर हाथ साफ करने लगें हैं.
ये भी पढ़ें-ट्रक और क्रेन लेकर चलते थे चोर, बगहा में करोड़ों के बिजली केबल और अन्य सामानों की चोरी.. 4 गिरफ्तार
ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के दीना आयरन इलाके का है. यहां चोरों ने हरि लक्ष्मी ट्रेडर्स कम्पनी के गोदाम का ताला तोड़कर 15 लाख के ड्राइफूट्स की चोरी (Theft In Dry Fruit Godown In Patna) कर ली. इस दौरान चोरों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं डीवीआर मशीन को भी अपने साथ लेते गए. बताया जाता है कि चोर छत के रास्ते गोदाम में घुसे थे.
ये चोर तो वाकई में रईस निकले : घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने गोदाम के अंदर से करीब 90 टीना काजू, सात बोरा बादाम, चार बोरा गोलकी, 10 बोरा जीरा लेकर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को उखाड़ा और अपने साथ ले गये. चोरों ने आराम से सभी सामान को फैक्ट्री के बाहर खड़े पिकअप वाहन में लोड किया और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने
लाखों के ड्राई फ्रूट्स लेकर हुए फरार: बताया जा रहा है कि चोरों ने फैक्ट्री से करीब 15 से 20 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हुए हैं. पीड़ित ने इस घटना के बाद थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इधर दूसरी ओर मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह पथ में मोबाइल दुकान में करीब 9 लाख रुपये का समान चोरी कर लिया गया है. फिहलाल दोनों जगह पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP