पटना: राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित पंचशील नगर कॉलोनी में एक घर से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली. चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया. अलमीरा में रखे 55 हजार रुपए, कीमती गहने और कपड़े चोरी कर लिए.
यह भी पढ़ें- दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत हजारों का सामान ले उड़े चोर
घर के मालिक राकेश कुमार परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुए थे. पीड़ित राकेश ने अगमकुआं थाना में मामला दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद अगमकुआं थाना की पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है.
गौरतलब है कि पटना में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. चोर ऐसे घरों को निशाना बना रहे हैं जो कुछ दिनों से खाली हों. घटना होने के बाद पुलिस चोरों की गिरफ्तारी का दावा तो करती है, लेकिन अधिकतर मामलों में चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आते.
यह भी पढ़ें- चोरी की 5 बाइक के साथ 7 लोगों को बेऊर पुलिस ने किया गिरफ्तार