पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा (Bihta In Patna) का इलाका अपराध का केन्द्र (Crime Centre) बनता जा रहा है. ताजा मामले में बाइकसवार अपराधियों ने एफसीआई (FCI) के रिटायर्ड कर्मचारी से डेढ़ लाख रूपये नकदी सहित कीमती आभूषण की थैली झपटकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- शो रूम के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकान में घुसकर लूटा कैश, पेट्रोल डालकर लगा दी आग
घटना के बारे में बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के गुलटेरा बाजार स्थित एसबीआई शाखा से एफसीआई से रिटायर्ड कर्मचारी लाल बहादुर प्रसाद पैसा निकालकर घर लौट रहे थे. तभी पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने कर्मचारी के हाथ में रखे झोला को झपटकर फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि उनके झोले में एक लाख रूपये नकद और करीब 30 लाख के सोने के जेवरात थे.
झपट्टा मारने के साथ ही कर्मचारी जोर से चिल्लाए भी, लेकिन तब तक अपराधी बाइक से काफी दूर फरार हो गए थे. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बिहटा पुलिस थाना को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल के पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की पहचान करने में जुटा गई है.
इसे भी पढ़ें- 15 हथियारबंद बदमाशों का ईंट-भट्ठों पर तांडव, पहले बंधक बनाकर की मारपीट फिर लूटा
पीड़ित कर्मचारी बिहटा थाना क्षेत्र के तारानगर सिकरिया गांव के निवासी हैं. वे बैंक से पैसे निकालकर और बाजार से जेवरात खरीदकर बिहटा के एसएस कॉलोनी में अपने के किराए के घर लौट रहे थे, तभी गुलटेरा बाजार में भीड़-भाड़ का लाभ उठाकर अपराधियों ने इस छिनतई की घटना को अंजाम दिया.
बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि फोन पर उन्हें इस घटना की सूचना मिली है. पीड़ित के द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इस घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि इलाके में छिनतई, मर्डर, लूट जैसी घटनाएं तो आम हो गई हैं. हाल ही में बिहटा में मर्डर जैसी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.