पटना: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है. अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं होने के कारण मरीजों को परिजन अपनी गोद में उठाकर ले जा रहे हैं. यहां 6 साल की मासूम बच्ची को अस्पताल में स्ट्रेचर नसीब नहीं होने के कारण पिता अपनी गोद में ही उठाकर अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे.
पीएमसीएच में स्ट्रेचर की सुविधा नहीं होने के कारण पिता मोहम्मद आलम अपनी 6 वर्षीय बेटी को गोद में उठाकर स्लाइन सहित अस्पताल ले जाने को विवश हैं. इस तस्वीर से यह झलकता है कि अस्पताल प्रशासन मरीजों को लेकर कितना संवेदनशील है.
पिता ने सुनाई व्यथा
पीड़ित बच्ची के पिता मोहम्मद आलम ने कहा कि वह बच्ची को स्लाइन का पाइप निकलवाने जा रहे थे. इसके लिए उन्हें शिशु विभाग से दूसरे विभाग में जाना था. जल्द इलाज कराने को लेकर उन्होंने बच्ची को गोद में उठाकर ले जाना ही उचित समझा.
बुखार से पीड़ित थी बेटी
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से शिशु अस्पताल में भर्ती मोहम्मद आलम की 6 साल की बेटी बुखार से पीड़ित थी. हालत ज्यादा खराब होता देख इमरजेंसी में एडमिट किया गया. लेकिन, उसको शिशु अस्पताल से इमरजेंसी में जाने के लिए स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुई. ऐसे में मजबूर पिता बच्ची को गोद में उठाकर ले गया.