ETV Bharat / state

'इंडी गठबंधन में सामंजस्य की कमी, पहले वे फैसला कर लें, हमारे PM तो नरेंद्र मोदी हैं ही' : दिनेश लाल निरहुआ - ETV Bharat News

भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इंडी गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि विपक्षी दलों में सामंजस्य का अभाव है. वे लोग पहले फैसला कर लें. लोग तो एकसुर में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का ऐलान कर ही रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

दिनेश लाल निरहुआ
दिनेश लाल निरहुआ
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 6:38 PM IST

दिनेश लाल निरहुआ का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना पहुंचे भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंगलवार को चल रही इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि पहले वेलोग डिसाइड कर लें. हम भाजपा के लोग तो पूरी तरह कंफर्म है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. इंडिया गठबंधन पहले कंफर्म हो जाए कि उनकी तरफ से कौन प्रधानमंत्री बनेगा. उसके बाद बात की जाएगी.

"इंडी गठबंधन का क्या हाल है, वह देश की जनता देख रही है. हम लोग एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. जबकि इंडिया गठबंधन की एकजुटता किस तरह की है. वह देश की जनता भी देख रही है. इसीलिए यह कितनी भी बैठक कर लें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही साथ देने वाली है, जो की पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है."- दिनेश लाल निरहुआ बीजेपी सांसद

सांसदों के निलंबन को सही ठहराया : वहीं निरहुआ ने 92 सांसद को निलंबित किए जाने पर कहा कि सभी को जनता बहुत अनमोल वोट देकर संसद में भेजती है. ऐसे में वह संसद में तख्ती उड़ाएंगे तो कार्रवाई होगी ही. संसद में जनता ने आपको काम करने के लिए भेजा है ना कि आपको तख्ती उड़ाने के लिए नहीं. तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेंका ही जाएगा. वहीं विपक्ष के लगाए आरोप कि गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगा जा रहा है तो जवाब नहीं दिया जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है. इसकी जांच हो रही है जांच होने के बाद सारे रिपोर्ट सामने होगा.

अखिलेश और तेजस्वी पर किया तंज : निरहुआ ने जमकर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा अगर काम हुआ है, तो वह राम मंदिर का बनाना है. इसके बाद वहीं अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के ऊपर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू होकर जो अयोध्या धाम का नहीं, जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं, जाकर पूछिये उनलोगों से.

ये भी पढ़ें : 'इंडी गठबंधन अपने मन की मिठाई खाता रहे पीएम तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे' : मनोज तिवारी

दिनेश लाल निरहुआ का बयान

पटना : बिहार की राजधानी पटना पहुंचे भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंगलवार को चल रही इंडी गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि पहले वेलोग डिसाइड कर लें. हम भाजपा के लोग तो पूरी तरह कंफर्म है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. इंडिया गठबंधन पहले कंफर्म हो जाए कि उनकी तरफ से कौन प्रधानमंत्री बनेगा. उसके बाद बात की जाएगी.

"इंडी गठबंधन का क्या हाल है, वह देश की जनता देख रही है. हम लोग एक बार फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. जबकि इंडिया गठबंधन की एकजुटता किस तरह की है. वह देश की जनता भी देख रही है. इसीलिए यह कितनी भी बैठक कर लें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही साथ देने वाली है, जो की पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है."- दिनेश लाल निरहुआ बीजेपी सांसद

सांसदों के निलंबन को सही ठहराया : वहीं निरहुआ ने 92 सांसद को निलंबित किए जाने पर कहा कि सभी को जनता बहुत अनमोल वोट देकर संसद में भेजती है. ऐसे में वह संसद में तख्ती उड़ाएंगे तो कार्रवाई होगी ही. संसद में जनता ने आपको काम करने के लिए भेजा है ना कि आपको तख्ती उड़ाने के लिए नहीं. तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेंका ही जाएगा. वहीं विपक्ष के लगाए आरोप कि गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगा जा रहा है तो जवाब नहीं दिया जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है. इसकी जांच हो रही है जांच होने के बाद सारे रिपोर्ट सामने होगा.

अखिलेश और तेजस्वी पर किया तंज : निरहुआ ने जमकर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा अगर काम हुआ है, तो वह राम मंदिर का बनाना है. इसके बाद वहीं अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव के ऊपर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू होकर जो अयोध्या धाम का नहीं, जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं, जाकर पूछिये उनलोगों से.

ये भी पढ़ें : 'इंडी गठबंधन अपने मन की मिठाई खाता रहे पीएम तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे' : मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.