पटना : कोरोना महामारी के कारण ब्लड डोनेशन का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है. इसका असर यह हुआ है कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई है. जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : पटना डीएम का अस्पतालों को निर्देश, रखें तैयारी, चक्रवाती तूफान "यास" में नही होनी चाहिए बिजली और ऑक्सीजन की कमी
रक्तदान शिविर का नहीं हो रहा आयोजन
पीएमसीएच ब्लड बैंक के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन शुक्ला ने बताया कि कोरोना के कारण ब्लड डोनेशन नहीं मिल पा रहे हैं. इस वजह से बैंक में खून की कमी हो गई है. उन्होंने बताया कि यहां 450 यूनिट ब्लड स्टोरेज की क्षमता है. जब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हुई थी तब ब्लड बैंक में 387 यूनिट ब्लड मौजूद था. अभी की स्थिति यह है कि सिर्फ 250 यूनिट के आसपास स्टॉक ही मौजूद है.
'सरकार का निर्देश है कि थैलेसीमिया, हीमोफीलिया से पीड़ित और लावारिस व्यक्ति को आवश्यक रूप से खून देना है. अस्पताल का यह ब्लड बैंक है. अस्पताल में कई सीरियस केस आते हैं. गोलीबारी से घायल, गंभीर एक्सीडेंट के केसेज में मरीज को फौरन ब्लड की जरूरत होती है. ऐसे में अगर अभी के समय ब्लड का रिप्लेसमेंट नहीं होता है तो आगे और परेशानी हो जाएगी.' :- डॉ. आरएन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पीएमसीएच ब्लड बैंक
ये भी पढ़ें : पटनाः वन विभाग के फॉरेस्ट ऑफिसर मोहम्मद मोजम्मिल की कोरोना से मौत, संजय गांधी जैविक उद्यान में थे पोस्टेड
AB नेगेटिव का स्टॉक एक महीने से है खत्म
डॉ आरएन शुक्ला ने बताया कि ब्लड बैंक में पिछले 1 महीने से अधिक समय से AB(-ve) ब्लड नहीं है. अभी के समय A +ve ब्लड की सबसे ज्यादा डिमांड है. जिसका 15 से 16 यूनिट ही स्टॉक में मौजूद है. उन्होंने कहा कि वे ब्लड लेने आने वाले लोगों से अपील करना चाहेंगे की रिप्लेसमेंट की भी व्यवस्था साथ में करके आएं ताकि किसी का भी काम बाधित नहीं हो. साथ ब्लड डोनेशन भी अधिक से अधिक प्रमोट किए जाएं.