पटना: अजीमाबाद अंचल के दैनिक मजदूरों को समय पर वेतन नहीं मिलने से खासा आक्रोश देखने को मिला. दिहाड़ी मजदूरों ने निगम अधिकारियों और नगर विकास विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
वेतन नहीं मिलने से नाराजगी
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजा राम ने कहा कि वे शहर की गंदगी को साफ करते हैं. शहर को इतनी तेज शीतलहरी में भी कचरा मुक्त रखते हैं. लेकिन विभाग या एंजेंसी हमलोगों को सही समय पर वेतन नहीं देता है. हम कोई बड़े लोग नहीं हैं. रोज कुआं खोदते हैं, रोज पानी निकालते हैं. दिन की दिहाड़ी से घर चलना मुश्किल होता है. ऊपर से सही समय पर रुपए नहीं मिलने के कारण हमें और कई चीजों से जद्दोजहद करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि मांग पूरा नहीं हुआ तो सड़क पर आकर निगम के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमें जल्द बकाया वेतन नहीं मिला और आगे से तय समय पर वेतन नहीं मिला तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.