पटनाः बिहार विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के बयान पर बीजेपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि आरजेडी नेता एनडीए की चिंता छोड़ कर अपने गठबंधन की चिंता करें.
शिवानंद तिवारी का बयान
कोरोना संक्रमण के दौर में आरजेडी नेता लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि संकट के काल में नीतीश सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में बीजेपी नीतीश कुमार से मुंह भी मोड़ सकती है.
'आरजेडी में बस परिवारवाद'
श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने शिवानंद तिवारी पर तीखे वार करते हुए कहा कि वे चर्चा में रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मंत्री ने कहा है कि शिवानंद तिवारी अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं. लेकिन आरजेडी के अंदर न उन्हें सम्मान मिल रहा है न ही उन्हें पद दिया गया. विजय सिन्हा ने कहा कि आरजेडी में बस परिवारवाद है और तमाम अनुभवी नेताओं को हाशिए पर रख दिया गया है.