पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार (Central Cabinet Expansion) हो चुका है. कुल 43 मंत्री शामिल किये गये हैं. इन लिस्ट में कुशवाहा जाति (Kushwaha Caste) से एक भी मंत्री शामिल नहीं है. इसके बाद कुशवाहा बिरादरी के नेताओं ने एनडीए सरकार (NDA Government) का विरोध करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बगहा से उपेन्द्र कुशवाहा ने की 'बिहार यात्रा' की शुरुआत, कहा- पार्टी को नंबर 1 बनाना लक्ष्य
नाराज कुशवाहा बिरादरी के नेताओं ने पटना के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाकर एनडीए सरकार का विरोध किया है. उन्होंने आने वाले चुनाव बदला लेने की चेतावनी दी है. पटना के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाकर ऑल इंडिया कुशवाहा यूनिटी के नेताओं ने विरोध किया है.
ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा के बिहार दौरे के पहले चरण का शेड्यूल जारी, 10 जुलाई से पश्चिम चंपारण से शुरू होगी यात्रा
जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर ऑल इंडिया कुशवाहा जाति के नेताओं में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को धमकी भी दी है. पोस्टर में लिखा गया है कि ऐसा कोई कुशवाहा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने अपमानित नहीं किया हो. वोट बैंक कुशवाहा समाज का और मंत्री बने नीतीश कुमार की जाति से, इस अपमान का बदला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अ'विश्वसनीय' नीतीश! RJD का दावा, जनता का विश्वास खो चुके CM पर अब सहयोगियों को भी भरोसा नहीं
बता दें कि बिहार से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू कोटे से आरसीपी सिंह और लोजपा से पशुपति पारस (Pashupati Paras) को मंत्री बनाया गया है. जेडीयू से आरसीपी सिंह (RCP Singh) के मंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार पर एक जाति को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है. अब कुशवाहा बिरादरी के नेताओं ने भी नीतीश कुमार पर हमला शुरू कर दिया है.