पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महागठबंधन के नेताओं का लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात का सिलसिला जारी है. शुक्रवार की शाम रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने राबड़ी देवी से मुलाकात की.
उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी राबड़ी आवास पहुंचे थे. यहां उन्होंने राबड़ी देवी से सीटों को लेकर बातचीत की. मुकेश सहनी ने बताया कि सीट शेयरिंग पर बातचीत अंतिम चरण में चल रही है. एक सप्ताह के अंदर सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा.
मुकेश सहनी ने दरभंगा सीट पर क्या कहा?
वीआईपी पार्टी प्रमुख ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सीटों के साथ ही उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी जाएगी. वहीं, दरभंगा से उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे के बाद ही यह तय हो पाएगा कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा.
'बिहार में कहीं से भी चुनाव जीत सकता हूं'
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 40 लोकसभा सीट हैं और सभी सीटों पर महागठबंधन मजबूत है. साथ ही कहा कि वह पूरे राज्य में कहीं से भी चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे.
जल्द होगा सीटों का खुलासा
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घटक दल के नेता जोर-शोर से लगे हुए हैं. लगातार पार्टी नेता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी यादव से मुलाकात कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस को लेकर सीट बंटवारा तय नहीं हो पा रहा था. लेकिन, बताया जा रहा है कि कांग्रेस सम्मानजनक सीटों के करीब पहुंच चुकी है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही महागठबंधन सीटों का खुलासा कर देगा.