पटनाः बिहार की सियासी होली पिछले कई सालों से सूनी पड़ी है. क्योंकि बिहार में लालू जो नहीं हैं. लालू की कुर्ता फाड़ होली की चर्चा बिहार के साथ जुड़ी हुई है.और ऐसे में जब लालू नहीं हैं, तो 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा है.
इसे भी पढे़ंः न लालू की 'कुर्ता फाड़' होली, न सीएम आवास में समारोह, रंगों की फुहार पर कोरोना का असर
कभी बिहार की सियासी फिजा होली लालू यादव के साथ रंग जाती थी. पूरे देश में लोग लालू की होली देखने के लिए बेचैन रहते थे. लालू यादव की कुर्ता फाड़ होली की चर्चा के बिना होली की बात करना बेईमानी हो जाती है. न सिर्फ लालू की पार्टी से जुड़े नेता-कार्यकर्ता बल्कि आम लोग भी लालू आवास पर लालू यादव की मस्ती भरी होली देखने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठे हो जाते थे. लेकिन जब से लालू चारा घोटाला मामले में जेल गए हैं, तब से ये आवास कहें तो सूनी पड़ी है.
इसे भी पढे़ेंः ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा
आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी ऐलान कर दिया था कि जब तक उनके नेता लालू प्रसाद वापस नहीं लौटते हैं, तब तक न तो वे होली मनाएंगे और ना ही दीपावली. ऐसे में राबड़ी आवास लालू की राह देख रहा है.
बताते चलें कि लालू यादव इन दिनों दिल्ली के एम्स में इलाजरत हैं और उनका परिवार भी अभी दिल्ली में है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से सादगी भरी होली खेलने की लोगों से अपील की है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.