पटना : विभागीय मंत्री से जारी तनातनी के बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक ने गुरुवार को राजधानी पटना के स्कूल का दौरा किया. इस दौरान विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें - Professor Chandrashekhar Vs KK Pathak : शिक्षा मंत्री ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, CM ने KK पाठक को भी बुलाया
बारीकी से किया निरीक्षण : एसीएस केके पाठक ने राजधानी के शास्त्री नगर स्थित बॉयज हाई स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही छात्रों की उपस्थिति, स्कूल में मिलने वाली सुविधा, मिड डे मील के अलावा कई अन्य चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया.
निरीक्षण करने का आदेश जारी : बता दें कि अपना पदभार संभालने के बाद केके पाठक ने राजधानी समेत राज्य के तमाम स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण करने का आदेश जारी किया है. संबंधित जिले में निरीक्षण का रोस्टर बनाने की जिम्मेदारी जिला अधिकारी को दी गई है.
प्रत्येक दिन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश : रोस्टर इस तरीके से बनाने का निर्देश दिया गया है कि सप्ताह में कम से कम 2 दिन स्कूलों की जांच अवश्य हो. स्कूल निरीक्षण की पूरी गतिविधि को प्रत्येक दिन विभाग को रिपोर्ट करने का भी निर्देश दिया गया है.
क्या है चंद्रशेखर और केके पाठक विवाद : दरअसल, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पीत पत्र जारी किया था. जिसमें विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि विभाग में सरकार के कार्य संहिता से काम नहीं हो रहा है. केके पाठक से उनकी नाराजगी उभर कर सामने आई है. इसको लेकर जेडीयू और आरजेडी आमने-सामने है.