ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन में किलकारी पहली बार करेगा ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन - समर कैंप

हर साल बच्चों की गर्मियों की छुट्टी पर आरंभ होते ही समर कैंप का आगाज हो जाता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. वहीं, किलकारी की तरफ से 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

patna
patna
author img

By

Published : May 31, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:43 PM IST

पटना: जिले के राजेंद्र नगर स्थित किलकारी भवन में 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. पिछले 10 साल से हर वर्ष किलकारी की तरफ से गर्मी की छुट्टियों में चक धूम धूम समर कैंप का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से समर कैंप का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.

हर साल बच्चों की गर्मियों की छुट्टी पर आरंभ होते ही समर कैंप का आगाज हो जाता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. वहीं किलकारी की तरफ से 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 8 साल से लेकर 16 साल के बच्चे हिस्सा लेंगे. इसके लिए अब तक कुल 1,000 से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

बेहद चुनौतीपूर्ण था इसका आयोजन
वहीं किलकारी के निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करना बेहद चुनौतीपूर्ण था. लेकिन कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. सभी लोगों को सूचना भी दी गई थी ताकि लोग इसके बारे में जान सके.

जानकारी देती किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार
जानकारी देती किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार

कई चीजें सीखेंगे बच्चे
वहीं उन्होंने बताया कि किलकारी के 'बच्चे चलो हंसते हैं' नामक कॉमेडी शो से समर कैंप का आगाज किया जाएगा. इसमें स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग, अभिनय सारा कुछ बच्चे खुद करेंगे. सबसे खास बात यह है कि देश के कई नामी-गिरामी लोग बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. यह कार्यक्रम प्रतिदिन चलेगा और अगर बच्चों के कोई सवाल होंगे तो उनका जवाब भी मिलेगा.

पेश है रिपोर्ट

बेहद जरूरी है यह कार्यक्रम
हर रविवार बाल किलकारी रेडियो शो का प्रसारण भी किया जाएगा. इस वर्ष के समर कैंप में बच्चे नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी और सभी खेल की चीजें ना सिर्फ सीखेंगे बल्कि उन्हें प्रस्तुत भी करेंगे. लॉकडाउन की वजह से बच्चे काफी दिनों से घर पर हैं. इसलिए इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन कराना बेहद जरूरी था. ताकि बच्चे अपने खाली समय का बेहतर इस्तेमाल कर सके.

पटना: जिले के राजेंद्र नगर स्थित किलकारी भवन में 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. पिछले 10 साल से हर वर्ष किलकारी की तरफ से गर्मी की छुट्टियों में चक धूम धूम समर कैंप का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस साल कोरोना महामारी की वजह से समर कैंप का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा.

हर साल बच्चों की गर्मियों की छुट्टी पर आरंभ होते ही समर कैंप का आगाज हो जाता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. वहीं किलकारी की तरफ से 1 जून से 15 जून तक ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 8 साल से लेकर 16 साल के बच्चे हिस्सा लेंगे. इसके लिए अब तक कुल 1,000 से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

बेहद चुनौतीपूर्ण था इसका आयोजन
वहीं किलकारी के निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करना बेहद चुनौतीपूर्ण था. लेकिन कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए हमने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. सभी लोगों को सूचना भी दी गई थी ताकि लोग इसके बारे में जान सके.

जानकारी देती किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार
जानकारी देती किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार

कई चीजें सीखेंगे बच्चे
वहीं उन्होंने बताया कि किलकारी के 'बच्चे चलो हंसते हैं' नामक कॉमेडी शो से समर कैंप का आगाज किया जाएगा. इसमें स्क्रिप्टिंग, एडिटिंग, अभिनय सारा कुछ बच्चे खुद करेंगे. सबसे खास बात यह है कि देश के कई नामी-गिरामी लोग बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. यह कार्यक्रम प्रतिदिन चलेगा और अगर बच्चों के कोई सवाल होंगे तो उनका जवाब भी मिलेगा.

पेश है रिपोर्ट

बेहद जरूरी है यह कार्यक्रम
हर रविवार बाल किलकारी रेडियो शो का प्रसारण भी किया जाएगा. इस वर्ष के समर कैंप में बच्चे नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी और सभी खेल की चीजें ना सिर्फ सीखेंगे बल्कि उन्हें प्रस्तुत भी करेंगे. लॉकडाउन की वजह से बच्चे काफी दिनों से घर पर हैं. इसलिए इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन कराना बेहद जरूरी था. ताकि बच्चे अपने खाली समय का बेहतर इस्तेमाल कर सके.

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.