पटना: बिहार बाल भवन किलकारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘हम बालिकाओं का सम्मान करेंगे’ विषय पर संध्या परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसमें सबसे पहले प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई.
बच्चों के क्या अधिकार हैं और उनका इस्तेमाल वह किस तरीके से कर सकते हैं. इस संदर्भ में चर्चा की गई. इसके बाद बच्चों ने अपने अपने विचार रखे. चर्चा में मुख्य रूप से कन्या भ्रूण हत्या, पोषण की समस्या, शिक्षा की समस्या, सुरक्षा की समस्या पर चर्चा की गई.
कई विषयों पर की गई चर्चा
परिचर्चा के दौरान बताया गया कि इन सभी समस्याओं से घिरी बालिकाओं की स्थिति अब भी समाज में खराब है. इसलिए इस विषयों पर चर्चा की गयी. ताकि वैसी बालिकाएं जो अभी ऐसी परिस्थिति से गुजर रही हैं उनको बचाया जा सके और एक बेहतर समाज बनाया जाए.