पटना: लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग सामाजिक संस्थाएं पटना पुलिस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में पटना के कदमकुआं इलाके के कुछ बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान रंग-बिरंगे कागजों पर जागरूक करते हुए स्केच बनाकर सड़कों के डिवाइडर पर टांग दिए हैं. इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोग इन बच्चों की तारीफ कर रहे हैं.
ऐसे पोस्टर तैयार करने वाले बच्चों के माता-पिता का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों के पास करने के लिए कुछ नहीं था इसलिए बच्चों ने सोचा कि क्यों न कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए.
पटना के बच्चों की लोग कर रहे तारीफ
बता दें कि कोरोना वायरस से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों से न निकलें. साथ ही इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं. ऐसे में पटना के इन बच्चों के पहल की काफी सराहना की जा रही है.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर