पटना: भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है. वे सीतामढ़ी में राहत सामग्रियों का वितरण करेंगे. इस सिलसिले में वे आज ही मुंबई से आए हैं. एयरपोर्ट पर बातचीत करते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में हम सब को मदद के लिए आगे आना चाहिए.
आपदा की घड़ी में मदद करें
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा कि यह आपदा की घड़ी है. ऐसे में हमारे जैसे लोग अगर सहायता नहीं करेगा तो और कौन करेगा. उन्होंने कहा कि नेता और अभिनेता दोनों के लिए जनता ही मालिक होती है. जनता के आशीर्वाद से ही हम स्टार बने हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम जनता का सहयोग करें.
सीतामढ़ी में बांटेंगे राहत सामग्री
खेसारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए वे मुंबई से आए हैं और यहां से सीधे सीतामढ़ी जा रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि अगले चरण में कई जिलों में जाकर राहत सामग्री बांटने का हमारा इरादा है. हम लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि जो समृद्ध लोग हैं, संपन्न लोग हैं, वह बाढ़ पीड़ितों को किसी ने किसी तरह मदद पहुंचाएं.