- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटनाः खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों और गानों की जान हैं, ये हम नहीं कह रहे बल्कि उनके चाहने वाले लाखों करेड़ों दर्शकों का मानना है, जो दिन रात उनके गानों को यूट्यूब पर देखकर वायरल कर देते हैं. खेसारी लाल यादव के कई गाने मिलिनियम क्लब में शामिल हो चुके हैं. इन दिनों खेसारी का एक सेड सॉन्ग (Khesari Lal Sad Song) ‘बस कर पगली’ (Bas Kar Pagli) का वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त व्यूज बटोर रहा है. ये गाना खेसारी और मेघा शाह (bhojpuri actress Megha Shah) पर फिल्माया गया है, जिसे करोड़ों दर्शक पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Bhojpuri song 2023: खेसारी संग ठंड में सपना ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, गाना देख सराबोर हो रहे लोग
21 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखाः भोजपुरी गाना ‘बस कर पगली’ के वीडियो को 21 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जबकि 13 लाख लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. इस गाने में खेसारी अपनी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड मेघा शाह से काफी नाराज दिख रहे हैं. जो गाने में किसी और के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं हैं. ये देखकर खेसारी का दिल टूट जाता है और वो अपनी गर्लफ्रेंड को कहते हैं कि 'ते प्यार के लायक नहीं है'.
गाने में खेसारी का अंदाज लोगों को आ रहा पसंदः इस बीच एक्ट्रेस मेघा उन्हें मनाने की काफी कोशिश भी करती हैं और माफी मांगती हैं. लेकिन खेसारी उनसे काफी दुखी नजर आते हैं और उन्हें माफ भी नहीं करते. गाने में खेसारी का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वो अपनी प्रेमिका से बेहद गुस्से से पेश आता हैं और रोते भी हैं. ये प्यार में धोखा खाए एक युवक की कहानी पर बेस्ड वीडियो है, जिसे खेसारी पर बेहद सैडनेस अंदाज में फिल्माया गया है.
2021 में रिलीज हुआ था गानाः आपको बता दें कि ये गाना एक साल पहले एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे इस साल भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया था. इस गाने के लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं, गाने के कोरियोग्राफ प्रसुन यादव हैं.