ETV Bharat / state

Patna News: NCC के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे Khan Sir, जीवन में बेहतर करने के कैडेट्स को दिए टिप्स

पटना वाले खान सर बुधवार को राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी हेडक्वार्टर पहुंचे. जहां चल रहे ट्रैनिंग कैंप के कैडेट्स से मिले और उन्हें जीवन में बेहतर करने को लेकर कई टीप्स दिए. खान सर के कैंप में पहुंचने पर कैडेट्स में खुशी का माहौल देखा गया.

एनसीसी के ट्रेनिंग कैंप में खान सर
एनसीसी के ट्रेनिंग कैंप में खान सर
author img

By

Published : May 10, 2023, 9:13 PM IST

एनसीसी कैंप में पहुंचे खान सर

पटना: देश के जाने-माने शिक्षाविद और मानचित्र विशेषज्ञ खान सर बुधवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी हेड क्वार्टर पहुंचे (Khan Sir reached NCC training camp). जहां चल रहे 10 दिवसीय कंबाइंड आर्मड ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी कैडेट्स को जीवन में बेहतर करने के लिए टिप्स दिए. खान सर ने कैडेट्स को जीवन में डिसिप्लिन के महत्व को बताया और कहा कि वह किस प्रकार से आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा रखते थे. इसी को लेकर उन्होंने एनसीसी की ट्रेनिंग ली थी.

ये भी पढ़ें- Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'

NCC कैंप पहुंचे खान सर: खास सर ने बताया कि वह एनसीसी की ट्रेनिंग ली थी लेकिन जब आर्मी जॉइन करने का समय आया तो मेडिकल वेरिफिकेशन में वह छंट गए. खान सर ने कैडेट्स को बताया कि एनसीसी की ट्रेनिंग का ही असर है कि उन्होंने जीवन में समय के महत्व को समझा. खान सर ने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि बचपन में एनसीसी ट्रेनिंग करने का महत्व 10 वर्ष के बाद पता चलेगा. जब जीवन में इस ट्रेनिंग के कारण समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगे.

"एनसीसी की ट्रेनिंग जीवन में संघर्ष और कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित करता है और यह ट्रेनिंग देशभक्ति की भावना को जागृत करता है. जिससे समाज का भला होता है. चाहे छठ हो या दशहरा हो, जब भीड़-भाड़ नियंत्रित करना होता है तो प्रशासन एनसीसी कैडेट्स की मदद लेता है. एनसीसी कैडेट्स का आचरण समाज में बाकी बच्चों से उन्हें अलग करता है. क्योंकि उनमें डिसिप्लिन होता है."- खान सर, शिक्षाविद्

जितना संभव हो उतना ही पढ़ें- खान सर: कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए खान सर ने कहा कि जहां तक टाइम मैनेजमेंट की बात है तो वह बच्चों से कहेंगे कि उनसे जितना संभव हो पाता है उतना ही पढ़ें. 2 घंटे में ही अच्छे से पढ़ सकते हैं तो 2 घंटे ही पढ़े बिना वजह 6 घंटे किताब लेकर बैठे रहने का कोई फायदा नहीं. पढ़ने की क्षमता को धीरे-धीरे बढ़ाएं. अचानक अधिक देर बिना मन के न बैठें, क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है.

"कंपटीशन में थोड़ा बहुत स्ट्रेस आता है और यह सब के साथ होता है. लेकिन वही लड़की जब अपने स्ट्रेस को बैलेंस करते हैं और फोकस पढ़ाई पर करते हैं, वह टॉप कर जाते हैं. लड़कों को यह सोचना चाहिए कि वह कोई मार्कशीट लेकर हाथ में पैदा नहीं लिए थे. खाली हाथ आए थे और यहीं पर सब कुछ ग्रहण करना है. किसी चीज पर आप अपना सबसे अधिक समय दीजिए. वह चीज आपकी होगी."- खान सर, शिक्षाविद्

दस दिवसीय कैंप का आयोजन: वन आर्म्ड एनसीसीएस स्क्वाडन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रतिम कुमार ने बताया कि एनसीसी का कंबाइंड आर्म्ड ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. यह 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप है, जो 2 मई से शुरू हुआ है और एक 11 मई को समाप्त हो जाएगा. चुकी खान सर खुद एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. ऐसे में एनसीसी कैडेट्स को मोटिवेट करने के लिए उन्हें बुलाया गया था और खुशी की बात है कि उन्होंने यह पहुंच कर बच्चों को काफी मोटिवेट किया है. उन्होंने या बच्चों को मोटिवेट किया है कि वह कैसे देश की सेवा कर सकते हैं. कैसे जीवन में बेहतर कर सकते हैं और कैसे अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं.

"कैंप में लगभग 500 बच्चे ट्रेनिंग कर रहे हैं. उनमें फिजिकल और मेंटल एबिलिटी को बढ़ाने के लिए प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. बच्चों में टीम स्पिरिट की भावना जगाई जा रही है. बच्चे पहली बार घर से बाहर 10 दिनों के ट्रेनिंग कैंप में है. यहां पर फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. हथियार के संचालन की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जा रही है. पेंटिंग, रीडिंग, राइटिंग इत्यादि कंपटीशन भी कराए जा रहे हैं. ताकि उनका मेंटल स्किल और बढ़े. बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है."- कर्नल प्रतिम कुमार, कमांडिंग ऑफिसर

एनसीसी कैंप में पहुंचे खान सर

पटना: देश के जाने-माने शिक्षाविद और मानचित्र विशेषज्ञ खान सर बुधवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित एनसीसी हेड क्वार्टर पहुंचे (Khan Sir reached NCC training camp). जहां चल रहे 10 दिवसीय कंबाइंड आर्मड ट्रेनिंग कैंप में एनसीसी कैडेट्स को जीवन में बेहतर करने के लिए टिप्स दिए. खान सर ने कैडेट्स को जीवन में डिसिप्लिन के महत्व को बताया और कहा कि वह किस प्रकार से आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा रखते थे. इसी को लेकर उन्होंने एनसीसी की ट्रेनिंग ली थी.

ये भी पढ़ें- Bihar Bandh: पटना वाले Khan Sir की अपील- 'आज एक भी छात्र सड़क पर नहीं उतरेगा'

NCC कैंप पहुंचे खान सर: खास सर ने बताया कि वह एनसीसी की ट्रेनिंग ली थी लेकिन जब आर्मी जॉइन करने का समय आया तो मेडिकल वेरिफिकेशन में वह छंट गए. खान सर ने कैडेट्स को बताया कि एनसीसी की ट्रेनिंग का ही असर है कि उन्होंने जीवन में समय के महत्व को समझा. खान सर ने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि बचपन में एनसीसी ट्रेनिंग करने का महत्व 10 वर्ष के बाद पता चलेगा. जब जीवन में इस ट्रेनिंग के कारण समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगे.

"एनसीसी की ट्रेनिंग जीवन में संघर्ष और कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित करता है और यह ट्रेनिंग देशभक्ति की भावना को जागृत करता है. जिससे समाज का भला होता है. चाहे छठ हो या दशहरा हो, जब भीड़-भाड़ नियंत्रित करना होता है तो प्रशासन एनसीसी कैडेट्स की मदद लेता है. एनसीसी कैडेट्स का आचरण समाज में बाकी बच्चों से उन्हें अलग करता है. क्योंकि उनमें डिसिप्लिन होता है."- खान सर, शिक्षाविद्

जितना संभव हो उतना ही पढ़ें- खान सर: कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए खान सर ने कहा कि जहां तक टाइम मैनेजमेंट की बात है तो वह बच्चों से कहेंगे कि उनसे जितना संभव हो पाता है उतना ही पढ़ें. 2 घंटे में ही अच्छे से पढ़ सकते हैं तो 2 घंटे ही पढ़े बिना वजह 6 घंटे किताब लेकर बैठे रहने का कोई फायदा नहीं. पढ़ने की क्षमता को धीरे-धीरे बढ़ाएं. अचानक अधिक देर बिना मन के न बैठें, क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है.

"कंपटीशन में थोड़ा बहुत स्ट्रेस आता है और यह सब के साथ होता है. लेकिन वही लड़की जब अपने स्ट्रेस को बैलेंस करते हैं और फोकस पढ़ाई पर करते हैं, वह टॉप कर जाते हैं. लड़कों को यह सोचना चाहिए कि वह कोई मार्कशीट लेकर हाथ में पैदा नहीं लिए थे. खाली हाथ आए थे और यहीं पर सब कुछ ग्रहण करना है. किसी चीज पर आप अपना सबसे अधिक समय दीजिए. वह चीज आपकी होगी."- खान सर, शिक्षाविद्

दस दिवसीय कैंप का आयोजन: वन आर्म्ड एनसीसीएस स्क्वाडन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रतिम कुमार ने बताया कि एनसीसी का कंबाइंड आर्म्ड ट्रेनिंग कैंप चल रहा है. यह 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप है, जो 2 मई से शुरू हुआ है और एक 11 मई को समाप्त हो जाएगा. चुकी खान सर खुद एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. ऐसे में एनसीसी कैडेट्स को मोटिवेट करने के लिए उन्हें बुलाया गया था और खुशी की बात है कि उन्होंने यह पहुंच कर बच्चों को काफी मोटिवेट किया है. उन्होंने या बच्चों को मोटिवेट किया है कि वह कैसे देश की सेवा कर सकते हैं. कैसे जीवन में बेहतर कर सकते हैं और कैसे अच्छी पढ़ाई कर सकते हैं.

"कैंप में लगभग 500 बच्चे ट्रेनिंग कर रहे हैं. उनमें फिजिकल और मेंटल एबिलिटी को बढ़ाने के लिए प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. बच्चों में टीम स्पिरिट की भावना जगाई जा रही है. बच्चे पहली बार घर से बाहर 10 दिनों के ट्रेनिंग कैंप में है. यहां पर फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. हथियार के संचालन की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जा रही है. पेंटिंग, रीडिंग, राइटिंग इत्यादि कंपटीशन भी कराए जा रहे हैं. ताकि उनका मेंटल स्किल और बढ़े. बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है."- कर्नल प्रतिम कुमार, कमांडिंग ऑफिसर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.