पटना: राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 146 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4598 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में महामारी के शिकार 113 लोग ठीक हुए. बता दें कि प्रदेश में कुल 4598 संक्रमितों में से अब तक 2233 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी एक्टिव केस 2335 है. शुक्रवार को अररिया निवासी एक और व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई.
25 जिलों से मिले हैं 146 मरीज
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को रोहतास से 13 संक्रमित समेत 25 जिलों से 146 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रोहतास के अलावा शिवहर से 7, भागलपुर से 10, भोजपुर से 6, खगड़िया से 5, नवादा से 7, कटिहार से 11, नालंदा से 6, अररिया से 5, जहानाबाद से 3, समस्तीपुर से 11, लखीसराय से 4, दरभंगा से 8, शेखपुरा से 1, किशनगंज से 7, पूर्णिया 2, मुंगेर से 8, बक्सर से 1, सिवान से 6, बांका से 1, गया से 10, औरंगाबाद से 6, गोपालगंज से 3, मुजफ्फरपुर से 2 और पूर्वी चंपारण से 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
कोरोना संक्रमण से प्रदेश में मृतकों की संख्या 30
राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुल संक्रमितों में अन्य राज्यों से आए श्रमिकों की संख्या 3358 है. कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2335 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक जानकारी में बताया कि अररिया से एक मौत की सूचना प्राप्त हुई है. मृत व्यक्ति का विवरण जिले से तलब किया गया है.
पटना को पछाड़ खगड़िया बना सर्वाधिक संक्रमित जिला
कोरोना संक्रमण के मामले में खगडिया सर्वाधिक संक्रमित जिला बन गया है. इसके पहले पटना सर्वाधिक संक्रमित जिला था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि खगडिया में अब संक्रमितों की कुल संख्या 273 हो गई है. जबकि पटना में संंक्रमितों की संख्या 268 है. पटना में अब तक 180 लोग बीमारी मुक्त हुए हैं. वहीं, खगडिया में 91 लोग ठीक हो चुके हैं.