ETV Bharat / state

Keshav Prasad Maurya in Darbhanga : यूपी-बिहार में भाजपा जीतेगी 120 सीट, नरेंद्र मोदी की बनेगी सरकार - UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya

दरभंगा में रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक खत्म (BJP State Working Committee Meeting) हो गई है. मीटिंग में 2024 लोकसभा और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर चर्चा की गई. बैठक में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग (Keshav Prasad Maurya in Darbhanga ) लिया. उन्होंने कहा कि यूपी-बिहार मिलकर 120 सीटें जीतेंगे. पढे़ं पूरी खबर...

केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.

दरभंगा: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक ( BJP State Working Committee Meeting) के दूसरे दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी-बिहार मिलकर 120 सीटें जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीट लाकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरा विश्वास है कि बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- 'बिहार में नीतीश से समझौता नहीं करने का BJP का फैसला सराहनीय'

'मुझे इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहने में तनिक भी संकोच नहीं है कि, बिहार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के कारण नीतीश जी आपकी जो सरकार चल रही थी, विकास कर रही थी. आपने बिहार प्रदेश को जंगलराज की तरफ फिर से भेजने का पाप किया है. जब बिहार का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें आपका नाम लिखा जाएगा' - केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, यूपी

पिक्चर अभी बांकी हैः केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एडवांस में बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं और बिहार में 40 सीटें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोग तो इस इंतजार में बैठे हैं कि कब 2024 का लोकसभा का चुनाव आएगा की हमलोग कमल का बटन दबाएंगे. हमारी सरकार आतंकवाद मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए प्रयासरत है. हमलोगों ने उत्तर प्रदेश को इससे मुक्त बना चुके हैं अब बिहार बनाने की बारी है. उन्होंने कहा कि यहां तीन उपचुनाव हुए हैं. पूरे दमखम लगा दिया, बावजूद आपने परिणाम देखा है. यह तो महज़ एक ट्रेलर है पिक्चर अभी बांकी है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: राजद के गुंडों के आगे नीतीश मौन, बोले सम्राट चौधरी- 'रोज 10 लोगों की हो रही हत्या'

नीतीश ने पाप कियाः केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में जो नीतीश सरकार चल रही थी वो विकास कर रही थी. सुशासन कर रही थी. लोगों को सुरक्षा दे रही थी. उन्होंने नीतीश कुमार पर बिहार को जंगलराज की तरफ फिर से भेजने का आरोप लगाया. कहा नीतीश कुमार ने पाप किया है, और जब बिहार का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें उनका नाम लिखा जाएगा.

लाल चौक पर तिरंगाः राहुल गांधी द्वारा आज कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उठाया सवाल, कहा कि राहुल गांधी तिरंगे का सम्मान करना नहीं जानते हैं. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इसे न सिर्फ तिरंगे के अपमान से जोड़ देख रही है बल्कि राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा के बदले भारत समझो यात्रा करनी चाहिए थी.

प्रधानमंत्री बनने की जल्दीः केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने की जल्दीबाजी में हैं. लेकिन राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री न तो बनने वाले है न ही उनकी किस्मत में प्रधानमंत्री बनना लिखा है. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर के लाल चौक पर राहुल गांधी द्वारा तिरंगा फहराने पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि राहुल गांधी तिरंगे का सम्मान करना नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बाद देश भर में हालात बदले हैं. अब लोग कहीं भी तिरंगा फहरा सकते हैं. कश्मीर में ही हालात बदल चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य.

दरभंगा: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक ( BJP State Working Committee Meeting) के दूसरे दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी-बिहार मिलकर 120 सीटें जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 से अधिक सीट लाकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरा विश्वास है कि बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- 'बिहार में नीतीश से समझौता नहीं करने का BJP का फैसला सराहनीय'

'मुझे इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहने में तनिक भी संकोच नहीं है कि, बिहार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के कारण नीतीश जी आपकी जो सरकार चल रही थी, विकास कर रही थी. आपने बिहार प्रदेश को जंगलराज की तरफ फिर से भेजने का पाप किया है. जब बिहार का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें आपका नाम लिखा जाएगा' - केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, यूपी

पिक्चर अभी बांकी हैः केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एडवांस में बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं और बिहार में 40 सीटें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोग तो इस इंतजार में बैठे हैं कि कब 2024 का लोकसभा का चुनाव आएगा की हमलोग कमल का बटन दबाएंगे. हमारी सरकार आतंकवाद मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए प्रयासरत है. हमलोगों ने उत्तर प्रदेश को इससे मुक्त बना चुके हैं अब बिहार बनाने की बारी है. उन्होंने कहा कि यहां तीन उपचुनाव हुए हैं. पूरे दमखम लगा दिया, बावजूद आपने परिणाम देखा है. यह तो महज़ एक ट्रेलर है पिक्चर अभी बांकी है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: राजद के गुंडों के आगे नीतीश मौन, बोले सम्राट चौधरी- 'रोज 10 लोगों की हो रही हत्या'

नीतीश ने पाप कियाः केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में जो नीतीश सरकार चल रही थी वो विकास कर रही थी. सुशासन कर रही थी. लोगों को सुरक्षा दे रही थी. उन्होंने नीतीश कुमार पर बिहार को जंगलराज की तरफ फिर से भेजने का आरोप लगाया. कहा नीतीश कुमार ने पाप किया है, और जब बिहार का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें उनका नाम लिखा जाएगा.

लाल चौक पर तिरंगाः राहुल गांधी द्वारा आज कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उठाया सवाल, कहा कि राहुल गांधी तिरंगे का सम्मान करना नहीं जानते हैं. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इसे न सिर्फ तिरंगे के अपमान से जोड़ देख रही है बल्कि राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा के बदले भारत समझो यात्रा करनी चाहिए थी.

प्रधानमंत्री बनने की जल्दीः केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने की जल्दीबाजी में हैं. लेकिन राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री न तो बनने वाले है न ही उनकी किस्मत में प्रधानमंत्री बनना लिखा है. इसके अलावा उन्होंने कश्मीर के लाल चौक पर राहुल गांधी द्वारा तिरंगा फहराने पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि राहुल गांधी तिरंगे का सम्मान करना नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बाद देश भर में हालात बदले हैं. अब लोग कहीं भी तिरंगा फहरा सकते हैं. कश्मीर में ही हालात बदल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.