ETV Bharat / state

नीतीश जिसे बता रहे 'फालतू'... उसी 'मिशन' पर काम करने के लिए मिले JDU के दो दिग्गज

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) से जुड़ी बड़ी खबर सामने तब आई जब आज जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे. दोनों के बीच आधे घंटे से भी अधिक समय तक मुलाकात हुई. इस मुलाकात के क्या मायने है जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

KC Tyagi met Upendra Kushwaha
KC Tyagi met Upendra Kushwaha
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 1:51 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नये सेनापति उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council) में यह प्रस्ताव लेकर आये कि सीएम नीतीश पीएम मटेरियल हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य नेता हैं, रविवार को इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा का कद बड़ा होता जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हैं. ऐसे में आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) के उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात ने हलचलें तेज कर दी हैं.

यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के CM को फिर बताया PM मैटेरियल, नीतीश ने कहा- 'ये सब फालतू बात है'

जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी में हलचल अभी भी बनी हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी आज अचानक पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंच गए और दोनों के बीच आधे घंटे से भी अधिक समय तक मुलाकात हुई. केसी त्यागी ऐसे तो नाश्ते पर उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचे थे लेकिन दोनों के बीच बिहार और बिहार से बाहर की पॉलिटिक्स पर भी चर्चा हुई है. दोनों नेताओं ने कहा कि नीतीश मिशन पर हम लोग काम कर रहे हैं.

देखें वीडियो

पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना है और उस पर लगातार हम लोग काम कर रहे हैं.

जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना है और इसका विस्तार करना है. नरेंद्र मोदी पहले से उम्मीदवार हैं और वही पीएम पद के उम्मीदवार होंगे- केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, जदयू

केसी त्यागी ने कहा कि इस मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा से बातचीत हुई है. नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल वाले मामले पर केसी त्यागी ने कहा कि अभी तो नरेंद्र मोदी ही एनडीए के प्रधानमंत्री हैं आप लोग हमें कितना भी लड़ाना चाहे हम लड़ने वाले नहीं हैं.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा है कि केसी त्यागी नाश्ते पर आए थे लेकिन कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई है. मिशन नीतीश को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मिशन नीतीश का मतलब नीतीश कुमार का जो प्रभाव है जो व्यक्तित्व उसे स्थापित करना है. पीएम मटेरियल के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता है.

मिशन नीतीश है देश के स्तर पर नीतीश जी के व्यक्तित्व का प्रसार करना. देश के स्तर पर जो उनकी स्वीकार्यता है उसे बढ़ाने का काम करना यही मिशन नीतीश है. अभी प्रधानमंत्री के लिए अंक जुटाने की बात हम नहीं कर रहे हैं.- उपेंद्र कुशवाहा, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं. बिहार के साथ देश की राजनीति पर भी चर्चा कर रहे हैं और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जो प्रस्ताव पास हुए हैं उसको लेकर सहयोगी के साथ विपक्षी दलों की क्या प्रतिक्रिया है उस पर भी नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी के बयान अलग अलग आए थे. केसी त्यागी ने कहा था की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं है. हालांकि उनमें पीएम बनने की योग्यता है. यह प्रस्ताव लाया गया. उनमें पीएम मटेरियल के सारे गुण हैं. नीतीश कुमार की मौजूदगी में ये प्रस्ताव लाया गया. वहीं इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार में पीएम मटेरियल के गुण होने की बात कह चुके हैं. उसे लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.

हालांकि उपेंद्र कुशवाहा के बयान और बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सफाई देते हुए कहा था कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है. केसी त्यागी जहां कंफ्यूजन दूर करने की बात कह रहे हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान से एनडीए में कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है. अब इन सारी हलचलों के बीच जेडीयू के दो दिग्गजों (JDU Leaders) की मुलाकात से सियासी पारा और बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें- JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 8 प्रस्तावों पर मुहर

यह भी पढ़ें- त्यागी-कुशवाहा की मुलाकात, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नये सेनापति उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक (JDU National Council) में यह प्रस्ताव लेकर आये कि सीएम नीतीश पीएम मटेरियल हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य नेता हैं, रविवार को इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया. पार्टी में उपेंद्र कुशवाहा का कद बड़ा होता जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हैं. ऐसे में आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) के उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात ने हलचलें तेज कर दी हैं.

यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के CM को फिर बताया PM मैटेरियल, नीतीश ने कहा- 'ये सब फालतू बात है'

जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी में हलचल अभी भी बनी हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी आज अचानक पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंच गए और दोनों के बीच आधे घंटे से भी अधिक समय तक मुलाकात हुई. केसी त्यागी ऐसे तो नाश्ते पर उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचे थे लेकिन दोनों के बीच बिहार और बिहार से बाहर की पॉलिटिक्स पर भी चर्चा हुई है. दोनों नेताओं ने कहा कि नीतीश मिशन पर हम लोग काम कर रहे हैं.

देखें वीडियो

पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना है और उस पर लगातार हम लोग काम कर रहे हैं.

जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाना है और इसका विस्तार करना है. नरेंद्र मोदी पहले से उम्मीदवार हैं और वही पीएम पद के उम्मीदवार होंगे- केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, जदयू

केसी त्यागी ने कहा कि इस मुद्दे पर उपेंद्र कुशवाहा से बातचीत हुई है. नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल वाले मामले पर केसी त्यागी ने कहा कि अभी तो नरेंद्र मोदी ही एनडीए के प्रधानमंत्री हैं आप लोग हमें कितना भी लड़ाना चाहे हम लड़ने वाले नहीं हैं.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा है कि केसी त्यागी नाश्ते पर आए थे लेकिन कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई है. मिशन नीतीश को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मिशन नीतीश का मतलब नीतीश कुमार का जो प्रभाव है जो व्यक्तित्व उसे स्थापित करना है. पीएम मटेरियल के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भविष्य में क्या होगा कोई नहीं जानता है.

मिशन नीतीश है देश के स्तर पर नीतीश जी के व्यक्तित्व का प्रसार करना. देश के स्तर पर जो उनकी स्वीकार्यता है उसे बढ़ाने का काम करना यही मिशन नीतीश है. अभी प्रधानमंत्री के लिए अंक जुटाने की बात हम नहीं कर रहे हैं.- उपेंद्र कुशवाहा, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता एक दूसरे से मिल रहे हैं. बिहार के साथ देश की राजनीति पर भी चर्चा कर रहे हैं और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जो प्रस्ताव पास हुए हैं उसको लेकर सहयोगी के साथ विपक्षी दलों की क्या प्रतिक्रिया है उस पर भी नजर बनाए हुए हैं.

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी के बयान अलग अलग आए थे. केसी त्यागी ने कहा था की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं है. हालांकि उनमें पीएम बनने की योग्यता है. यह प्रस्ताव लाया गया. उनमें पीएम मटेरियल के सारे गुण हैं. नीतीश कुमार की मौजूदगी में ये प्रस्ताव लाया गया. वहीं इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार में पीएम मटेरियल के गुण होने की बात कह चुके हैं. उसे लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.

हालांकि उपेंद्र कुशवाहा के बयान और बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सफाई देते हुए कहा था कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है. केसी त्यागी जहां कंफ्यूजन दूर करने की बात कह रहे हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान से एनडीए में कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है. अब इन सारी हलचलों के बीच जेडीयू के दो दिग्गजों (JDU Leaders) की मुलाकात से सियासी पारा और बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें- JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 8 प्रस्तावों पर मुहर

यह भी पढ़ें- त्यागी-कुशवाहा की मुलाकात, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात

Last Updated : Aug 30, 2021, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.