ETV Bharat / state

KC Tyagi Is Back : JDU में मिली नई जिम्मेदारी, विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाये गये - ETV Bharat Bihar

कहते हैं राजनीति हमेशा के लिए कुछ भी नहीं होता है. अब देखिए ना, जिस केसी त्यागी को लेकर कहा जा रहा था कि जेडीयू ने उन्हें साइडलाइन कर दिया है. अब उन्हें पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

KC Tyagi Etv Bharat
KC Tyagi Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 7:11 PM IST

पटना : जेडीयू ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद केसी त्यागी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से जारी पत्र में केसी त्यागी को विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है.

ये भी पढ़ें - JDU National Executive: ललन सिंह की नई टीम से KC त्यागी OUT, वजह- अध्यक्ष से 'मतभेद' या 'निष्ठा' पर सवाल?

पत्र में क्या है? : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, ''केसी त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े अनुभवी नेता हैं. उन्होंने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम किया है. हम उनका संगठनात्मक अनुभव चाहते हैं. इसलिए उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.''

JDU
पार्टी द्वारा जारी पत्र.

मुलाकात के बाद बनी बात! : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, इसी साल 21 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 32 सदस्यीय नई राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की थी. लेकिन उसमें केसी त्यागी को जगह नहीं दिया गया था. नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और केसी त्यागी से उनकी मुलाकात हुई है. उसी के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी है.

'जरूरत पड़ी तो बढ़ा कद!' : केसी त्यागी पार्टी में लंबे समय से जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर काम करते रहे हैं. मुख्य प्रवक्ता के तौर पर मीडिया में भी पार्टी का पक्ष रखते रहे थे. लेकिन 21 मार्च को 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी से जब उन्हें आउट किया गया तब यह चर्चा हो रही थी कि उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है. अब नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं. ऐसे में केसी त्यागी की जरूरत महसूस हुई है. उसके बाद ही उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है.

पटना : जेडीयू ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद केसी त्यागी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से जारी पत्र में केसी त्यागी को विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है.

ये भी पढ़ें - JDU National Executive: ललन सिंह की नई टीम से KC त्यागी OUT, वजह- अध्यक्ष से 'मतभेद' या 'निष्ठा' पर सवाल?

पत्र में क्या है? : पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि, ''केसी त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े अनुभवी नेता हैं. उन्होंने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम किया है. हम उनका संगठनात्मक अनुभव चाहते हैं. इसलिए उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.''

JDU
पार्टी द्वारा जारी पत्र.

मुलाकात के बाद बनी बात! : यहां यह बताना भी जरूरी है कि, इसी साल 21 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 32 सदस्यीय नई राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की थी. लेकिन उसमें केसी त्यागी को जगह नहीं दिया गया था. नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और केसी त्यागी से उनकी मुलाकात हुई है. उसी के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें नई जिम्मेवारी सौंपी है.

'जरूरत पड़ी तो बढ़ा कद!' : केसी त्यागी पार्टी में लंबे समय से जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर काम करते रहे हैं. मुख्य प्रवक्ता के तौर पर मीडिया में भी पार्टी का पक्ष रखते रहे थे. लेकिन 21 मार्च को 32 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी से जब उन्हें आउट किया गया तब यह चर्चा हो रही थी कि उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है. अब नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं. ऐसे में केसी त्यागी की जरूरत महसूस हुई है. उसके बाद ही उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.