पटना: कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बिहार के कांग्रेस अध्यक्ष मनोज झा के पार्टी संचालन पर सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी बिहार के ज्वलंत मुद्दों को सही से नहीं उठा पा रही है. कौकब कादरी ने कहा है कि लोकसभा में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस बिहार में अकेली पड़ती जा रही है. महागठबंधन में फूट दिखने लगा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में काग्रेंस को प्रखर होकर लड़ना होगा.
'चमकी जैसे मुद्दे को नहीं उठा पा रही पार्टी'
मालूम हो कि बिहार में विपक्ष किसी भी एक मुद्दे पर एकजुट नहीं दिख रहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता ही बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर बयान दे रहे हैं. कौकब कादरी ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पार्टी मुजफ्फरपुर में मौत और चमकी जैसे ज्वलंत मुद्दे को मजबूती से उठा सकती है. लेकिन, वह चूक रहे हैं.
'जन सरोकार के मुद्दों पर दे जोर'
कौकब कादरी ने मदन मोहन झा को नसीहत दिया है कि प्रदेश कांग्रेस को कई तरह के शोध करने की जरूरत है. उनका कहना है कि बिहार में हमेशा जनता से जुड़े मुद्दे बने रहते हैं, जिसे विपक्षी उठाए तो काफी फायदा मिल सकता है. आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पार्टी को जन सरोकार वाले मुद्दों पर मुखर और प्रखर होने की जरूरत है.