पटना: 'जब तक हत्यारों को फांसी नहीं, तब तक करणी सेना को चैन नहीं'. करणी सेना के लोग बीते 13 दिसंबर की रात को हुए बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर इलाके के अंशु की हत्या को लेकर बाईपास की सड़क पर घंटों सड़क जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ यह नारे लगा रही थी.
सड़क को किया जाम
दरअसल, 13 दिसंबर को युवक अंशु की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिस कारण करणी सेना के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति बीते बुधवार को आक्रोश भड़क उठा. हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार बाईपास के पास घण्टो सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया. जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ.
हत्यारों को मिले फांसी
करणी सेना भारत के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से अंशु की हत्या की गई है. वो जघन्य अपराध है. सभी हत्यारे को फांसी मिलनी चाहिये. जाम की स्थिति और सड़क पर आगजनी को देख कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचते हुए मोर्चा संभाला और आक्रोशित कार्यकर्ताओं और मृतक परिजनों को शांत करवाया. जिसके बाद बाईपास सड़क पर यातायात बहाल हो सका.