ETV Bharat / state

स्लम इलाकों में निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित करती हैं कांति कुमारी, माहवारी को लेकर कर रहीं जागरूक - etv bharat news

पटना के धनरूआ की रहने वाली कांति कुमारी महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के प्रति जागरूक करती हैं. इसके साथ ही बिना किसी सरकारी मदद के वह महिलाओं का समूह बनाकर स्लम इलाके में सेनेटरी नैपकिन का वितरण (Sanitary Napkin Distribution in Dhanrua) करती हैं. जिससे महिलाओं और किशोरियों को बीमारियों से बचाया जा सके.

Kanti Kumari distributing sanitary napkins
धनरूआ में सेनेटरी नैपकिन का वितरण
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:48 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे धनरूआ की रहने वाली कांति कुमारी महिलाओं और किशोरियों के लिए मिसाल बनी हुई हैं. उन्होंने बिना किसी सरकारी मदद के गांव की महिलाओं के साथ चंदा इकट्ठा कर सेनेटरी पेटी बैंक बनाया है और अपनी टीम के साथ स्लम इलाके में जाकर महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के प्रति जागरूक (Awareness of Menstruation in Dhanrua) कर रही हैं. वहीं, सेनटरी नैपकिन भी वितरित (Kanti Kumari Distributing Sanitary Napkins) कर रही हैं. जिससे उन्हें माहवारी के समय गंदे कपड़े के इस्तेमाल से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें- वैशाली के 50 छात्रों ने देखी विधानसभा की कार्यवाही, बोले- 'शांति से चल रहे सदन को देखकर अच्छा लगा'

बता दें कि कांति कुमारी ने अपने गांव में 10 महिलाओं के साथ मिलकर सेनेटरी पेटी बैंक बनाया है. जिसमें सभी लोग आपसी सहयोग से बाजार से सेनेटरी पैड खरीदकर जमा करती हैं. इससे स्लम इलाके में रहने वाली महिलाओं और किशोरियों को मदद करती हैं. जिससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के समय होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सके और उन्हें सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया जा सके.

गौरतलब है कि कांति कुमारी न किसी सरकारी संगठन और न ही किसी गैर सरकारी संगठन से जुड़ी हुई हैं. वह एक गृहिणी है जो अपने गांव में रहकर अपने आसपास की किशोरियों और महिलाओं को समय-समय पर उन्हें जागरूक करती हैं. इसके साथ ही निस्वार्थ भाव से बच्चों को निशुल्क पढ़ाती हैं.

ये भी पढ़ें- नालंदा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, भागने के दौरान नदी में डूबने से एक शख्स की मौत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.