ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में उठी भागलपुर एयरपोर्ट विस्तार की मांग, MLA ने कहा- सरकार चाहे तो कहलगांव में निर्माण संभव

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 11:04 PM IST

कहलगांव विधायक पवन यादव (Kahalgaon MLA Pawan Yadav) ने भागलपुर में एयरपोर्ट (Airport in Bhagalpur) के विस्तार का मामला सदन में उठाया. बिहार विधानसभा में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि कहलगांव प्रखंड के गौराडीह में गौशाला की 475 एकड़ जमीन है. अगर सरकार पहल करे तो वहां एयरपोर्ट का निर्माण हो सकता है.

भागलपुर एयरपोर्ट विस्तार की मांग
भागलपुर एयरपोर्ट विस्तार की मांग

पटना: भागलपुर एयरपोर्ट विस्तार की मांग (Demand For Expansion of Bhagalpur) जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार को बजट सत्र के अंतिम दिन बिहार विधानसभा में भी ये मामला उठाया गया. कहलगांव विधायक पवन यादव (Kahalgaon MLA Pawan Yadav) ने सदन में इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि भागलपुर में कई अंतरराष्ट्रीय स्थल है. विक्रमशिला अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वहां की पहचान है. इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय भी है लेकिन इसके बावजूद वहां बड़े विमान नहीं उतर सकते हैं. लिहाजा एयरपोर्ट विस्तार का काम होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पटनावासियों के लिए खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान भरेंगे उड़ान, शेड्यूल जारी

सरकार से मिला सकारात्मक जवाब: भालगलपुर के कहलगांव से बीजेपी विधायक पवन यादव ने बिहार विधानसभा में एयरपोर्ट के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. जिस पर सरकार की ओर से भी सकारात्मक जवाब दिया गया है. पवन ने कहा कि कहलगांव प्रखंड के गौराडीह में 475 एकड़ जमीन है, जोकि गौशाला की जमीन है, लोग उसे देने के लिए तैयार भी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अगर पहल करें तो वहां एयरपोर्ट का निर्माण हो सकता है.

भागलपुर एयरपोर्ट की मांग तेज: आपको बता दें कि भागलपुर एयरपोर्ट को चालू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है. इसको लेकर राजनीतिक भी खूब होती है. पिछले कुछ दिनों से इसके लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है. पिछले साल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि हम इस पर गौर करेंगे. हालांकि भागलपुर में एयरपोर्ट की हवाई पट्टी बनी हुई है, लेकिन वहां अब विमान नहीं स्थानीय युवा मोटरसाइकिल और कार चलाना सीखते हैं. एयरपोर्ट की दीवारें जर्जर हो गई है और आसपास कूड़े का ढेर भी लगा हुआ है.

भागलपुर एयरपोर्ट की स्थिति खराब: गौरतलब हो कि इसी हवाई अड्डे से 1969 से लेकर 1971 तक 36 सीटों वाला एरोप्लेन उड़ान भर्ता था. भागलपुर के झुनझुनवाला परिवार ने कलिंगा एयरवेज की फ्रेंचाइजी ली थी. लेकिन किसी कारणवश उसे बंद कर दिया गया. अब एयरपोर्ट खेल मैदान बन गया है. पशुओं के लिए चारागाह बन चुका है. यहां पर लोग फोर व्हीलर लेकर ड्राइविंग सीखने आते हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए शरण स्थली बना दिया गया है. केंद्र में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब सरकार ने क्षेत्रीय वायु संपर्कता को प्रोत्साहित और किफायती बनाते हुए क्षेत्रीय संपर्क योजना प्रारंभ की. इस योजना से भागलपुर के लोगों में आस जगी कि यहां से हवाई सेवा शुरू हो सकेगी. लेकिन समय बीतने के साथ ही लोग निराश हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: भागलपुर एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- हम इस पर विचार करेंगे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: भागलपुर एयरपोर्ट विस्तार की मांग (Demand For Expansion of Bhagalpur) जोर पकड़ने लगी है. गुरुवार को बजट सत्र के अंतिम दिन बिहार विधानसभा में भी ये मामला उठाया गया. कहलगांव विधायक पवन यादव (Kahalgaon MLA Pawan Yadav) ने सदन में इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि भागलपुर में कई अंतरराष्ट्रीय स्थल है. विक्रमशिला अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय वहां की पहचान है. इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय भी है लेकिन इसके बावजूद वहां बड़े विमान नहीं उतर सकते हैं. लिहाजा एयरपोर्ट विस्तार का काम होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पटनावासियों के लिए खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान भरेंगे उड़ान, शेड्यूल जारी

सरकार से मिला सकारात्मक जवाब: भालगलपुर के कहलगांव से बीजेपी विधायक पवन यादव ने बिहार विधानसभा में एयरपोर्ट के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. जिस पर सरकार की ओर से भी सकारात्मक जवाब दिया गया है. पवन ने कहा कि कहलगांव प्रखंड के गौराडीह में 475 एकड़ जमीन है, जोकि गौशाला की जमीन है, लोग उसे देने के लिए तैयार भी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अगर पहल करें तो वहां एयरपोर्ट का निर्माण हो सकता है.

भागलपुर एयरपोर्ट की मांग तेज: आपको बता दें कि भागलपुर एयरपोर्ट को चालू करने की मांग लंबे समय से की जा रही है. इसको लेकर राजनीतिक भी खूब होती है. पिछले कुछ दिनों से इसके लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है. पिछले साल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि हम इस पर गौर करेंगे. हालांकि भागलपुर में एयरपोर्ट की हवाई पट्टी बनी हुई है, लेकिन वहां अब विमान नहीं स्थानीय युवा मोटरसाइकिल और कार चलाना सीखते हैं. एयरपोर्ट की दीवारें जर्जर हो गई है और आसपास कूड़े का ढेर भी लगा हुआ है.

भागलपुर एयरपोर्ट की स्थिति खराब: गौरतलब हो कि इसी हवाई अड्डे से 1969 से लेकर 1971 तक 36 सीटों वाला एरोप्लेन उड़ान भर्ता था. भागलपुर के झुनझुनवाला परिवार ने कलिंगा एयरवेज की फ्रेंचाइजी ली थी. लेकिन किसी कारणवश उसे बंद कर दिया गया. अब एयरपोर्ट खेल मैदान बन गया है. पशुओं के लिए चारागाह बन चुका है. यहां पर लोग फोर व्हीलर लेकर ड्राइविंग सीखने आते हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए शरण स्थली बना दिया गया है. केंद्र में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब सरकार ने क्षेत्रीय वायु संपर्कता को प्रोत्साहित और किफायती बनाते हुए क्षेत्रीय संपर्क योजना प्रारंभ की. इस योजना से भागलपुर के लोगों में आस जगी कि यहां से हवाई सेवा शुरू हो सकेगी. लेकिन समय बीतने के साथ ही लोग निराश हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अच्छी खबर: भागलपुर एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- हम इस पर विचार करेंगे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.