पटनाः पीएमसाएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो चुकी है. सभी डॉक्टर सुबह 9:00 बजे से काम पर वापस लौट गए हैं. हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष विजय कुमार को तत्काल पद से हटाए जाने के निर्देश के बाद ही जूनियर डॉक्टर मान गए और काम पर वापस आ गए.
डॉक्टरों के साथ चला बैठकों के लंबा दौर
पीएमसीएच प्रशासन और जूनियर डॉक्टरों के बीच बैठकों के लंबे दौर के बाद देर रात हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया. ऑर्थो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार को स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है, उनकी जगह पर नये विभागाध्यक्ष डॉ विश्वेंद्र सिन्हा को बनाया गया है. पीएमसीएच अधीक्षक की मानें तो जांच रिपोर्ट मिलने तक वर्तमान विभाग अध्यक्ष को हटा गया है, उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. वहीं, जेडीए ने बताया कि सोमवार की सुबह 9:00 बजे से जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए हैं.
क्या था माममला
मालूम हो कि ऑर्थो विभाग के 5 छात्रों को फेल किए जाने के विरोध में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर शुक्रवार की दोपहर से हड़ताल पर चले गए थे. इसके वजह से शनिवार और रविवार को अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं ठप पड़ गई थीं. जूनियर डॉक्टर हड्डी विभाग के विभाग अध्यक्ष विजय कुमार को तत्काल पद से हटाने की मांग कर रहे थे. हालांकि रविवार को पीएमसीएच प्रशासन ने जूनियर डॉक्टर को मनाने के लिए तीन बार बैठक की. फिर देर रात तक चली बैठक में विभागाध्यक्ष को हटाने जाने पर सहमति बन गई और जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी.
पूरी की गई है शर्तें:--
- आरोपी विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार को तत्काल प्रभाव से हटाया गया.
- मॉडरेशन बोर्ड गठित करने पर विचार
- फेल छात्रों को पुनर्मूल्यांकन कर 15 दिनों के अंदर रिजल्ट प्रकाशित करने के निर्देश
- छात्रों पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश
- जांच कमिटी में तीन पीजी छात्र को किया गया शामिल