पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है कई राजनीतिक दल मैदान में उतर रहे हैं. इस बार चुनावी मैदान में पूर्व आईपीएस अधिकारी और विश्व बैंक के पूर्व निदेशक गुलरेज होदा भी अपनी पार्टी जन संघर्ष दल के साथ उतर चुके हैं.
'जनता को नया विकल्प देना चाहते हैं'
जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलरेज होदा ने कहा कि बिहार की जनता 15 वर्षों के कुशासन और 15 वर्षों के कथित सुशासन से त्रस्त हो चुकी है. इसलिए हम जनता को नया विकल्प देना चाहते हैं और हमारा प्रमुख मुद्दा सामाजिक, आर्थिक ,शैक्षणिक उत्थान जो संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित होगा.
यूडीए का प्राप्त है समर्थन
गुलरेज होदा ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी करीब 30 से 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यूडीए से भी उनकी वार्ता हो चुकी है और उनका समर्थन जन संघर्ष दल के साथ है. दूसरे चरण और तीसरे चरण के लिए बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्हें चुनाव चिन्ह भी दे दिया जाएगा.