पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान जेपी नड्डा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. वहां सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच लगभग एक घंटा तक बैठक चली. आधिकारिक तौर पर इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है.
सूत्रों से जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच बंद कमरे में 1 घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान विधानसभा चुनाव में एनडीए की मजबूती को लेकर भी चर्चा हुई है. साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें: CM आवास पहुंचे JP नड्डा, नीतीश कुमार ने किया स्वागत
सीएम से मिले जेपी नड्डा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के तरफ से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे. इसकी घोषणा पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सह गृह मंत्री अमित शाह कर चुके हैं. वहीं, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर कयास लगाया जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी 50- 50 के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ सकते हैं. इस फॉर्मूले पर भी जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के बीच बातचीत हुई होगी.