ETV Bharat / state

JP Jayanti: 'जिस तरह जेपी ने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वैसी ही लड़ाई की जरूरत है अभी देश में'- RJD - राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह

संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती आज 11 अक्टूबर को मनायी जा रही है. राजद के प्रदेश कार्यालय में इनकी जयंती मनायी गयी. राजद नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने जयप्रकाश नारायण से प्रेरणा लेकर काम करने की बात कही. पढ़ें, विस्तार से.

JP Jayanti
JP Jayanti
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 11, 2023, 4:04 PM IST

जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष.

पटना: राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में आज 11 अक्टूबर बुधवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई नेताओं ने जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण से प्रेरणा लेकर ही हमारी पार्टी काम करती है.

इसे भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav : लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर जेपी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव, श्रद्धांजलि दी.. चरखा भी चलाया

"देश की जनता केंद्र सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है. केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया से सभी लोग परेशान हैं. लगातार विपक्ष के नेताओं को जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर परेशान किया जा रहा है. जनता देख रही है. समय आ गया है बहुत जल्द ही जनता ऐसे सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी."- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष

देश में फिलहाल आफत कालः जयप्रकाश नारायण की प्रेरणा को लेकर ही हमारी पार्टी काम करती है. जिस तरह से उन्होंने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह की लड़ाई की जरूरत अभी देश में है. उन्होंने कहा कि देशभर में विपक्षी दल मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है और कहीं ना कहीं यह सब कुछ जनता के मांग पर किया गया है. उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल आफत काल है और आफत काल से निपटने के लिए जरूरी है कि देश के युवा इंडिया गठबंधन का साथ दें.

इंडिया गठबंधन का साथ देने की अपीलः जगदानंद सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जिस तरह से युवाओं को आगे करके पूरे देश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका था, वैसे ही विपक्षी गठबंधन के नेता भी युवाओं का साथ लेकर ही इस आफत काल को खत्म कर सकते हैं. इसको लेकर युवाओं से हम अपील करते हैं कि वर्तमान में केंद्र में बैठी हुई तानाशाह सरकार के खिलाफ वह इंडिया गठबंधन का साथ दें.

इसे भी पढ़ेंः JP Death Anniversary: पुण्यतिथि पर सीएम और राज्यपाल ने दी जेपी को श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

इसे भी पढ़ेंः JP and Ram Vilas Death anniversary: राजद कार्यालय में दी श्रद्धांजलि, जगदानंद सिंह ने कहा- 'संविधान खतरे में'

इसे भी पढ़ेंः ...जब जेपी आंदोलन से घबरा गई थीं 'आयरन लेडी'

जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष.

पटना: राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में आज 11 अक्टूबर बुधवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई नेताओं ने जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण से प्रेरणा लेकर ही हमारी पार्टी काम करती है.

इसे भी पढ़ेंः Tej Pratap Yadav : लोकनायक जयप्रकाश की जयंती पर जेपी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव, श्रद्धांजलि दी.. चरखा भी चलाया

"देश की जनता केंद्र सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है. केंद्र सरकार के तानाशाही रवैया से सभी लोग परेशान हैं. लगातार विपक्ष के नेताओं को जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर परेशान किया जा रहा है. जनता देख रही है. समय आ गया है बहुत जल्द ही जनता ऐसे सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी."- जगदानंद सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष

देश में फिलहाल आफत कालः जयप्रकाश नारायण की प्रेरणा को लेकर ही हमारी पार्टी काम करती है. जिस तरह से उन्होंने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह की लड़ाई की जरूरत अभी देश में है. उन्होंने कहा कि देशभर में विपक्षी दल मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है और कहीं ना कहीं यह सब कुछ जनता के मांग पर किया गया है. उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल आफत काल है और आफत काल से निपटने के लिए जरूरी है कि देश के युवा इंडिया गठबंधन का साथ दें.

इंडिया गठबंधन का साथ देने की अपीलः जगदानंद सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने जिस तरह से युवाओं को आगे करके पूरे देश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका था, वैसे ही विपक्षी गठबंधन के नेता भी युवाओं का साथ लेकर ही इस आफत काल को खत्म कर सकते हैं. इसको लेकर युवाओं से हम अपील करते हैं कि वर्तमान में केंद्र में बैठी हुई तानाशाह सरकार के खिलाफ वह इंडिया गठबंधन का साथ दें.

इसे भी पढ़ेंः JP Death Anniversary: पुण्यतिथि पर सीएम और राज्यपाल ने दी जेपी को श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

इसे भी पढ़ेंः JP and Ram Vilas Death anniversary: राजद कार्यालय में दी श्रद्धांजलि, जगदानंद सिंह ने कहा- 'संविधान खतरे में'

इसे भी पढ़ेंः ...जब जेपी आंदोलन से घबरा गई थीं 'आयरन लेडी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.