ETV Bharat / state

पत्रकार राजीव मिश्रा ने ली VIP की सदस्यता, मिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता का पद

पटना स्थित 'वीआईपी' के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार राजीव मिश्रा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राजीव मिश्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सदस्यता दिलाई.

पटना
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 9:02 PM IST

पटना: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय दिख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के भतीजे और वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्रा ने 'वीआईपी' की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजीव मिश्रा को सदस्यता दिलाई.

राजीव मिश्रा ने कहा कि वह जब भी आते हैं तो उन्हें लगता है कि बिहार में अवसरों की कमी है. इसलिए राज्य की राजनीति को नई दिशा देने के लिए राजनीतिक पार्टी ज्वाइन किया है. राजनीति के लिए कई विकल्प थे. 'वीआईपी' ज्वाइन करने के पीछे पार्टी अध्यक्ष की व्यावसायिक कामयाबी थी, वो एक कामयाब उद्यमी रहे हैं. इससे प्रभावित होकर बिहार वापस लौट कर सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को चुना है.

मुकेश सहनी और राजीव मिश्रा का बयान

सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही राजीव मिश्रा ने बिहार सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में ऑर्गेनिक खेती का बहुत स्कोप है. लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. बिहार के कई मुद्दों पर भी राज्य सरकार का ध्यान नहीं है. राजनीति में आने के इन सभी मुद्दों को उठाएंगे, इस दौरान पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: NDA ने किया जीत का दावा, बोले नेता- 'गठबंधन में कोई मतभेद नहीं'

मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता
राजधानी पटना के डाक बंगला रोड स्थित वीआईपी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार राजीव मिश्रा ने 'वीआईपी' की सदस्यता ग्रहण की. राजीव मिश्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सदस्यता दिलाई. राजीव मिश्रा को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद दिया गया है.

पटना: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय दिख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के भतीजे और वरिष्ठ पत्रकार राजीव मिश्रा ने 'वीआईपी' की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजीव मिश्रा को सदस्यता दिलाई.

राजीव मिश्रा ने कहा कि वह जब भी आते हैं तो उन्हें लगता है कि बिहार में अवसरों की कमी है. इसलिए राज्य की राजनीति को नई दिशा देने के लिए राजनीतिक पार्टी ज्वाइन किया है. राजनीति के लिए कई विकल्प थे. 'वीआईपी' ज्वाइन करने के पीछे पार्टी अध्यक्ष की व्यावसायिक कामयाबी थी, वो एक कामयाब उद्यमी रहे हैं. इससे प्रभावित होकर बिहार वापस लौट कर सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को चुना है.

मुकेश सहनी और राजीव मिश्रा का बयान

सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही राजीव मिश्रा ने बिहार सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में ऑर्गेनिक खेती का बहुत स्कोप है. लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. बिहार के कई मुद्दों पर भी राज्य सरकार का ध्यान नहीं है. राजनीति में आने के इन सभी मुद्दों को उठाएंगे, इस दौरान पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: NDA ने किया जीत का दावा, बोले नेता- 'गठबंधन में कोई मतभेद नहीं'

मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता
राजधानी पटना के डाक बंगला रोड स्थित वीआईपी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार राजीव मिश्रा ने 'वीआईपी' की सदस्यता ग्रहण की. राजीव मिश्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सदस्यता दिलाई. राजीव मिश्रा को पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद दिया गया है.

Intro:राजधानी पटना के डाक बंगला रोड स्थित वीआईपी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में देश के प्रख्यात पत्रकार राजीव मिश्रा ने वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राजीव मिश्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई साथ ही साथ उन्हें पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया. राजीव मिश्रा बिहार के नामचीन राजनीतिक परिवार से आते हैं. राजीव मिश्रा के बड़े चाचा एलएन मिश्रा केंद्र सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं वहीं उनके छोटे चाचा जगन्नाथ मिश्रा बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.


Body:वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजीव मिश्रा ने कहा कि वह बिहार में जब भी आते हैं उन्हें लगता है कि यहां अवसरों की कमी है इसलिए उन्होंने राज्य की राजनीति को नई दिशा देने के लिए राजनीतिक पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि कई जगह से उन्हें पार्टी में शामिल होने के ऑफर मिले लेकिन विकासशील इंसान पार्टी अभी नई पार्टी है और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष एक प्रगतिशील और कामयाब उद्यमी रहे हैं. राजनीति इन्होंने भी समाज की सेवा के लिए शुरू किया जिससे वह प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि अमूमन राजनीतिक दलों में जो नेता होते हैं वह सीधे राजनीति को ही कैरियर बनाते हैं लेकिन दूसरे व्यवसाय में जुड़े होने के बावजूद देश और समाज की बेहतरी के लिए कुछ करने के लिए जो लोग राजनीतिक दल बनाते हैं उनमें समाज के लिए कुछ करने की निष्ठा होती है. उन्होंने कहा कि बिहार में ऑर्गेनिक खेती के बहुत सारे बिहार में बहुत स्कोप है लेकिन राज्य सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है साथी अन्य कई मुद्दों पर भी राज्य सरकार का ध्यान नहीं है जिस पर वह राजनीति में आने के बाद उस मुद्दों को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर भी पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.


Conclusion:वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि राजीव मिश्रा के पास बहुत सारे राजनीतिक दलों को चुनने का स्कोर था लेकिन उन्होंने वीआईपी पार्टी को चुना इसके लिए उनको धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि राजीव मिश्रा के आने से पार्टी ना सिर्फ बिहार में बल्कि देश में भी मजबूत होगी और बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मिश्रा पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि राजीव मिश्रा के आने से पार्टी और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी जनसेवा की मानसिकता के साथ बिहार के गरीबों के साथ खड़ी है और राजीव मिश्रा के पार्टी में जुड़ने से इनके परिवार का जो राजनीतिक विरासत है निश्चित तौर पर पार्टी मजबूत होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.