पटना : बिहार में शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती की जा रही है. भर्ती प्रक्रिया को लेकर जहां छात्रों में असंतोष है. वहीं सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है. बीजेपी ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. 1 लाख 20 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. इन सबके बीच शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता के मामले को छात्र आंदोलन कर रहे हैं. कई गड़बड़ियों को लेकर भी छात्रों का असंतोष है.
ये भी पढ़ें : 'आंख मूंदकर किया गया मेरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शिक्षक पद से इस्तीफा देता हूं..' झारखंड के मुकेश ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर बीजेपी का हमला : आपको बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. बीपीएससी के समक्ष सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस ने बल प्रयोग भी किया. अब भारतीय जनता पार्टी ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बिहार में भर्ती घोटाला चल रहा है. सरकार ने जो प्रक्रिया अपनाई है. वह गलत है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में भर्ती घोटाला चल रहा है.
"नीतीश कुमार की सरकार लगातार छात्रों पर लाठी चार्ज कर रही है. आज से घटना घटी, उससे स्पष्ट दिखता है कि नीतीश कुमार नाम के नौकरी देने की बात करते हैं. शिक्षक जो पहले कार्यरत थे, उन्हीं को शिक्षक बनाया जा रहा है, तो नया क्या किया जा रहा है. हमलोगों की मांग स्पष्ट थी कि जो शिक्षक एसटीईटी या टीईटी के माध्यम से आए हैं, उनकी सीधी भर्ती की जाए, क्यों बीपीएससी दौड़ाने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. ये घोटाला हो रहा है. सरकार में जो बैठे हैं, वह घोटाला करने के आदी हो चुके हैं." - सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
'सरकार कर रही नौकरी घोटाला' : सम्राट चौधरी ने कहा कि बहाल शिक्षकों की ही दोबारा बहाली की जा रही है. यह लोकतंत्र के साथ मजाक है. लगातार छात्रों के साथ मजाक किया जा रहा है और जब वह अपना हक मांग रहे हैं तो पुलिस लाठी बरसा रही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोगों की मांग रही है कि जो छात्र शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं. उन्हें बीएससी की परीक्षा में उलझने का कोई मतलब नहीं है उन्हें सीधे नौकरी देनी चाहिए.