पटना: बिहार चुनाव परिणाम के बाद से सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज अपने आवास पर सुबह से ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.
आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच कर जीतन राम मांझी को बधाई दे रहे हैं. वहीं जीतन राम मांझी भी हर एक कार्यकर्ता से क्षेत्र के हाल-चाल पर चर्चा किया. इस मौके पर मांझी ने कहा कि हम बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने फिर से बिहार में सुशासन की सरकार को चुना है.
'कुछ असामाजिक तत्व फिर से बिहार में उसी तरह का राज लाना चाहते थे, जो 2005 से पहले का था. लेकिन बिहार की जनता ने उन्हें रिजेक्ट करने का काम किया है क्योंकि जनता को अभी भी 2005 से पहले का बिहार पूरी तरह से याद था. फिर से जनता नहीं चाहती थी कि जंगलराज आए, इसलिए हम बिहार की जनता को धन्यवाद देते हैं.' जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
'नई सरकार को लेकर मुख्यमंत्री को भी बधाई देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए 15 साल तक काम किया है और फिर से एक बार हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं. बिहार का विकास को और तेज गति देकर अधूरे काम को पूरा करेंगे.' जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए के साथ मिलकर 7 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से 4 पर उसे जीत मिली.