पटनाः पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. जहां एक तरफ समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की, वहीं अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें- MP Assembly Election में राहुल को चुनौती देंगे नीतीश, जेडीयू ने जारी की कैंडिडेट लिस्ट
एमपी विधानसभा चुनाव में जदयूः जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्षी एकता कैसी है वह इसी से पता चल जाता है कि गठबंधन में शामिल सभी पार्टी अब कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए आगे आ रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि "पूरे देश में जब इंडिया गठबंधन बना हुआ है तो ऐसी स्थिति में जो भी क्षेत्रीय दल मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं वह कहीं से भी ठीक नहीं है. इस फैसले पर हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व या फिर जदयू के सिर्फ नेतृत्व ही कुछ बता पाएंगे."
राजद ने एमपी में चुनाव लड़ने का मन नहीं बनायाः राजद ने कहा कि हर क्षेत्रीय दल पार्टी विस्तार के लिए अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ता है. जदयू ने भी फैसला लिया है कि वह मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगा. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन 2024 के लिए बना है ना कि हर विधानसभा चुनाव के लिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी राजद ने कोई फैसला नहीं लिया है कि चुनाव लड़ेंगे या नहीं. यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. अभी तक हमारी पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाया है.
जेडीयू ने मध्यप्रदेश में उतारे उम्मीदवार : बता दें कि जदयू ने मध्य प्रदेश में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. विधानसभा पिछोर(26) से चंद्रपाल यादव, राजनगर (50) से रामकुमार रैकवार, विजय राघवगढ़(93) से शिव नारायण सोनी, थांदला(194) से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद (195) से रामेश्वर सेंगर को उम्मीदवार बनाया गया है. जदयू की तरफ से एमएलसी और पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान की ओर से उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की गई है.
इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: 'BJP घबरा गई है..' तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, बोले- '5 राज्यों में उनकी हार पक्की है'
इसे भी पढ़ेंः Kharge On Assembly Elections 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर खरगे बोले- सभी 5 राज्यों में कांग्रेस की बनेगी सरकार