पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी शनिवार देर शाम नौबतपुर पहुंचे. पिछले दिनों बिहटा में हुए पूर्व मुखिया के पति की हत्या पर शोक जताया. मांझी ने मृतक संजय कुमार के घर जाकर उनके परिजनों से भी मुलाकात की. साथ ही पूर्व मुखिया संगीता देवी से मुलाकात कर मांझी ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
गिरफ्तारी के लिए हुआ था हंगामा
दरअसल 10 दिन पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने नौबतपुर के तिसखोरा पंचायत की पूर्व मुखिया संगीता देवी के पति संजय कुमार की उनके बिहटा स्थित घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काफी हंगामा भी हुआ. हत्या के पीछे की वजह चुनावी रंजिश और जमीन विवाद बताया जा रहा था. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और जांच की जा रही है.
'सुरक्षा के लिए सरकार से करेंगे बात'
जीतन राम मांझी ने कहा कि संजय कुमार काफी रसूख वाले आदमी थे और वो अपने बलबूते किसी को भी मुखिया बना सकते थे. बस यही बात उनके विपक्षियों को नागवार गुजर रही थी. इसीलिए ऐसी घटना को अंजाम दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है उन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करे. उन्होंने कहा कि परिजनों की सुरक्षा के लिए सरकार से बात करने का भरोसा दिया.