पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं. ट्वीट के जरिए कभी अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दे रहे हैं, तो कभी विपक्ष की बड़ाई करके सरकार को चिंता में डाल दे रहे हैं. हर मौके पर ट्विटर के जरिए अपनी बातों को बेबाक तरीके से रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बोले मांझी- 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं'
ट्विटर अकाउंट को लेकर परेशान मांझी
हाल ही के दिनों में जीतन राम मांझी ने ट्विटर के जरिए बिहार की सियासत में उबाल ला दिया था. लेकिन इन दिनों ट्विटर अकाउंट को लेकर मांझी परेशान दिख रहे हैं. उनकी परेशानी का कारण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि ब्लू टिक है. दरअसल, मांझी बीते कुछ महीनों से लगातार अपना टि्वटर अकाउंट वेरीफाई कराने के लिए ट्विटर इंडिया से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को फिर से एक बार ट्वीट कर उनका अकाउंट वेरीफाई कराने की मांग की है.
-
Hi @Twitter India I am the former CM of Bihar and founder of Hindustan Awaam Morcha,So I am requesting to Twitter please verify my Twitter handle and provide blue badge to maintain my credibility because a lot of Twitter handle which is using my name and photo.@TwitterSupport
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hi @Twitter India I am the former CM of Bihar and founder of Hindustan Awaam Morcha,So I am requesting to Twitter please verify my Twitter handle and provide blue badge to maintain my credibility because a lot of Twitter handle which is using my name and photo.@TwitterSupport
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 26, 2021Hi @Twitter India I am the former CM of Bihar and founder of Hindustan Awaam Morcha,So I am requesting to Twitter please verify my Twitter handle and provide blue badge to maintain my credibility because a lot of Twitter handle which is using my name and photo.@TwitterSupport
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 26, 2021
टि्वटर इंडिया को ब्लू टिक की गुहार
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट के जरिए टि्वटर इंडिया को ब्लू टिक को लेकर लिखा कि "मैं बिहार का पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का संस्थापक हूं. मेरा अनुरोध है कि मेरे टि्वटर अकाउंट को वेरीफाई किया जाए. साथ ही उसे ब्लू टिक प्रदान किया जाए. ऐसा नहीं होने की वजह से मेरे अकाउंट की विश्वसनीयता घट रही है. कई लोग मेरे नाम से फेक ट्विटर हैंडल चला रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM से नहीं है नाराजगी, वैक्सीन सर्टिफिकेट पर फोटो लगानी है तो राष्ट्रपति की लगे-जीतन राम मांझी
बता दें कि जीतन राम मांझी इन दिनों ट्विटर के जरिए अपनी बातों को बेबाक तरीके से रख रहे हैं. चाहे वो सरकार के खिलाफ हो, या फिर विपक्ष की बढ़ाई को लेकर. कोरोना टीके का दूसरा डोज लेने के बाद अस्पताल की तरफ से मिले सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर देखकर ट्वीट के जरिए ही मांझी ने उन पर निशाना साधा था. जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई थी. अब देखने वाली बात होगी कि जीतन राम मांझी की इस गुहार पर ट्विटर इंडिया क्या कुछ निर्णय लेता है.
ये भी पढ़ें- बिहार की सुलगती राजनीति में घी की तरह मांझी का बयान, कहीं बवंडर में फंस ना जाए NDA
ये भी पढ़ें- बिहार में पूर्ण शराबबंदी पर बोले मांझी- 'शराब लिमिट में पी जाए तो करती है दवाई का काम'