पटना: देशभर में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है. टीका लेने वालों को दिए जा रहे प्रमाण पत्र में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर विपक्षी दलों तो सवाल खड़ा कर रहे हैं. लेकिन अब एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी आपत्ति जताई है.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा कि 'आज मैं कोराना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के उपरांत मुझे प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति होते हैं तो वैक्सीन उपरांत दिए जाने वाले प्रमाण पत्र पर उनकी तस्वीर होनी चाहिए. वैसे इस तस्वीर लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा पीएम के साथ स्थानीय सीएम की भी तस्वीर होनी चाहिए.
-
को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।
">को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 23, 2021
देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए,वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा P.M स्थानीय C.M की भी तस्वीर हो।
ये भी पढ़ें: मांझी के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: हेल्थ सिस्टम खस्ताहाल, एक एंबुलेंस के भरोसे मरीज
बता दें कि कोरोना का टीका लेने के उपरांत कोई भी व्यक्ति यदि अपना प्रमाण पत्र ले रहा है, तो उस प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर आ रही है. जिसको लेकर विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा था. अब एनडीए के सहयोगी दल ही सवाल खड़ा कर रहे हैं. देखने वाली बात होगी कि जीतन राम मांझी के इस सवाल के जवाब में बीजेपी या फिर जदयू के तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.